एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है और टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इस महामुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के कुछ आंकड़े पाकिस्तान खेमे में खलबली मचा सकते हैं। दरअसल, हिटमैन का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ अधिकतर मौकों पर रन बनाता है। उनके कुछ आंकड़े यही बयां करते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ आग उगलता है रोहित का बल्ला
वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा की पिछली पांच पारियां अगर देखें तो उन्होंने 2 शतक और दो अर्द्धशतक की मदद से 342 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित शर्मा का औसत 70 के करीब का है। रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी आखिरी वनडे पारी 16 जून 2019 को मैनचेस्टर में खेली थी और यह पारी 2019 विश्व कप के दौरान की है। इस मैच में रोहित ने 140 रन ठोके थे। 123.89 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने 14 चौके और 3 छक्के लगाए थे।
रोहित को पसंद है पाकिस्तान के खिलाफ खेलना!
उससे पहले रोहित ने 23 सितंबर 2018 में एशिया कप के दौरान दुबई में नाबाद 111 रन की पारी खेली थी। रोहित ने उससे पहले वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में 52, 0 और 91 रन की पारी खेली है। रोहित शर्मा का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे का ओवरऑल रिकॉर्ड भी देखा जाए तो वह बहुत ही शानदार है। रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 वनडे पारियां खेली हैं, जिसमें 51.42 की औसत से उन्होंने 720 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और 6 अर्द्धशतक शामिल हैं।
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का स्कावड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा।