एशिया कप के लिए बीसीसीआई की ओर से भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। सोमवार को दिल्ली में एक अहम मीटिंग के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम घोषित की। इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर अपडेट दिया।
ऋषभ पंत नहीं है फिट
रोहित शर्मा से जनसत्ता.कॉम की ओर से ऋषभ पंत की इंजरी अपडेट को लेकर सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि क्या ऋषभ पंत वर्ल्ड कप में वापसी कर पाएंगे? जनसत्ता.कॉम के सवाल का जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा, ‘दुर्भाग्यवश ऋषभ पंत अभी तैयार नहीं है।’ इसके बाद क्या जब रोहित शर्मा से पूछा गया कि क्या वर्ल्ड कप तक पंत के फिट होने की कोई उम्मीद है? जवाब में रोहित ने कहा, ‘आज की तारीख में जो रिपोर्ट है उसके मुताबिक ऋषभ पंत एशिया कप के लिए फिट नहीं हैं।’
बता दें ऋषभ पंत ने कुछ दिन पहले एक अभ्यास मैच खेला था। इसके बाद उनकी टीम में वापसी को लेकर चर्चा चल रही थी। हालांकि, रोहित शर्मा से साफ कर दिया की पंत कम से कम एशिया कप में तो वापसी नहीं करेंगे।
बल्लेबाजी ऑर्डर में चाहिए फ्लेक्सबिलटी
रोहित शर्मा ने यहां टीम के बल्लेबाजी ऑर्डर को लेकर भी बड़ी बात कही। रोहित ने कहा कि टीम का बल्लेबाजी ऑर्डर फ्लेक्सबिल रहेगा। जब उनसे फ्लेक्सबिलटी होने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘फलेक्सिबिलीटी जरूरी है, लेकिन इसका मतलब नहीं है कि ओपनर को सातवें नंबर पर भेज दें। पिछले 4-5 साल में कोहली ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी है। नंबर चार और नंबर पांच के लिए खिलाड़ी को लचर होना पड़ेगा। मेरे करियर के दौरान भी यह हुआ। हम ओपनर को नीचे नहीं भेजेंगे। वह पागलपंती नहीं करते।’
चौथे नंबर पर कौन?
टीम इंडिया चौथे स्थान पर किसे मौका देगी यह अभी तक तय नहीं है। रोहित ने कहा, ‘हमारे पास कुछ लोग हैं जो कि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। यहां काफी चुनौती हैं, खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में प्रदर्शन किया वह चोटिल हैं। हम बाकी को मौका देंगे।’ जहां एक ओर टीम में स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा की वापसी हुई है वहीं युजवेंद्र चहल और अश्विन को जगह नहीं मिली।