भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में सुपर 4 का तीसरा मैच 10 सितंबर 2023 को शुरू हुआ और 11 सितंबर 2023 को खत्म हुआ। कोलंबो में बारिश के कारण इस हाई वोल्टेज मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया था। रविवार को मैच पूरा न होने पर सोमवार को रिजर्व डे पर पूरा हुआ। इस मैच से पहले दबाव में दिख रही टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को 228 रन से हरा दिया।

रोहित ब्रिगेड की इस बड़ी जीत से टूर्नामेंट का मोमेंटम शिफ्ट हो गया है। टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर है और वह फाइनल में पहुंचने के करीब है। दूसरी ओर पाकिस्तान की हालत खराब है। 2 मैच में 1 मैच हारकर टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। भारत और श्रीलंका के बीच मैच पर पाकिस्तान की निगाहें होंगी। बाबर आजम की अगुआई वाली टीम चाहेगी कि यह मैच बारिश से न धुले और जो टीम मैच जीते बड़े अंतर से जीते ताकि हारने वाली टीम का रन रेट गिर जाए।

भारत-पाकिस्तान मैच के बाद 3 और मैच बचे

एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद 3 और मैच बचे हैं। 12 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच मैच होना है। 14 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच होगा। 15 सितंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच मैच होगा। फाइनल में पहुंचने के लिए भारत,पाकिस्तान और श्रीलंका को 1-1 मैच जीतना है। भारत को 2 में से एक मैच जीतना है। श्रीलंका को भी 2 में से 1 मैच जीतना है। पाकिस्तानी को 1 में से 1 मैच जीतना है।

एशिया कप का प्वाइंट्स टेबल

फिलहाल एशिया कप के प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो टीम इंडिया सुपर 4 में 1 में 1 मैच जीतकर शीर्ष पर है। टीम का रन रेट +4.560 बेहतरीन है। श्रीलंका की टीम 1 में 1 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर है। उसका रन रेट +0.420 है। पाकिस्तान की टीम 2 में से 1 मैच जीतकर तीसरे नंबर पर है। उसका रन रेट -1.892 है। वहीं बांग्लादेश की टीम 2 में से 2 मैच हारकर चौथे नंबर पर है। उसका रन रेट -0.749 है।

क्या है फाइनल का गणित

  • बांग्लादेश सुपर 4 में दो मैच हार चुका है और फाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुका है। दो स्थान के लिए भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच लड़ाई होगी।
  • श्रीलंका और भारत का मंगलवार को आमना-सामना होगा। इस मैच के विजेता को बढ़त मिलेगी और वह संभवतः सुपर 4 अंक तालिका में पहले दो स्थानों में से एक स्थान पर रहेगा।
  • अगर भारत अपने दोनों मैच जीत लेता है तो वह अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगा और फाइनल में पहुंच जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान गुरुवार को श्रीलंका को हराकर फाइनल में पहुंच सकता है।
  • अगर श्रीलंका अपने दोनों मैचों में भारत और पाकिस्तान को हरा देता है, तो वे फाइनल में पहुंच जाएंगे। बाबर आजम की टीम के पास तभी मौका होगा जब भारत को बांग्लादेश हरा दे।
  • पाकिस्तान फाइनल में पहुंचने के लिए चाहेगा कि भारत या श्रीलंका में से कोई एक टीम अपने बाकी दोनों मैच हार जाए। अगर टीम इंडिया मंगलवार को श्रीलंका को हरा देती है तो 14 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच नॉकआउट की तरह हो जाएगा। मैच जीतने वाली टीम भारत से फाइनल खेलेगी।
  • सुपर-4 के बाद भारत,पाकिस्तान और श्रीलंका के 4-4 अंक रह गए तो रन रेट पर मामला आ जाएगा। ऐसे में श्रीलंका की बड़ी हार नहीं हुई तो पाकिस्तान की टीम बाहर हो जाएगी।