PAK vs NEP Pitch Report: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच होने वाले मैच से होनी है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से मुल्तान (Multan) स्थित मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम (Multan Cricket Stadium) में खेला जाना है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभी शानदार सीरीज खेल कर एशिया कप में उतर रही है। उसने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप किया है।

बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम जीत की लय जारी रखना चाहेगी। दूसरी ओर, नेपाल की टीम ने भी अपने पिछले 5 मे से 2 मैच में जीत हासिल की है। वह अच्छी फॉर्म में है। ऐसे में एशिया कप की शुरुआत रोमांचक मुकाबले से हो सकती है।

Pakistan vs Nepal Asia Cup (एशिया कप) 2023: पाकिस्तान ने मुल्तान में जीते हैं 10 में से 7 वनडे इंटरनेशनल मैच

मुल्तान में पाकिस्तान क्रिकेट का एकदिवसीय फॉर्मेट में रिकॉर्ड अच्छा है। पाकिस्तान ने इस मैदान पर 10 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसमें से उसने 7 में जीत हासिल की है। पाकिस्तान को इस मैदान पर आखिरी हार 26 अक्टूबर 2007 को मिली थी। तब उसे साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से हराया था।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस मैदान पर दो बार 300 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया है। पाकिस्तानी टीम 27 जनवरी 2008 से इस मैदान पर अजेय है। पाकिस्तान ने जनवरी 2008 के बाद से यहां 5 वनडे खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। इस दौरान उसने जिम्बाब्वे, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज को हराया। उसने इस मैदान पर आखिरी वनडे मैच 12 जून 2022 को खेला था। जिसमें उसने वेस्टइंडीज को 53 रन से हराया था।

Pakistan vs Nepal Asia Cup (एशिया कप) 2023: बल्लेबाजी के लिए मददगार साबित हो सकती है मुल्तान की पिच

मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है। हालांकि, रिवर्स स्विंग बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है, क्योंकि इस पिच पर तेज गेंदबाज बॉल को अच्छे से सीम और स्विंग करा लेते हैं। यही वजह है कि बल्लेबाजों को गेंद पर पैनी नजर रखने की जरुरत है। टॉस जीतने वाली टीमें लक्ष्य का पीछा करना चुन सकती हैं। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 239 रन है। यहां 60% फीसदी पेसर्स और 40% विकेट स्पिनर्स के खाते में गए हैं।

Pakistan vs Nepal Asia Cup (एशिया कप) 2023: खिलाड़ियों को झेलनी पड़ेगी जबरदस्त गर्मी!

मैच वाले दिन यानी 30 अगस्त 2023 को मुल्तान के मौसम की बात करें तो खिलाड़ियों को जबरदस्त गर्मी झेलनी पड़ सकती है। weatheravenue की रिपोर्ट के मुताबिक, मुल्तान में 30 अगस्त को 32 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान रह सकता है। मैच की शुरुआत के समय 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। हालांकि, बारिश की कोई संभावना नहीं है।