एशिया कप 2023 की मेजबानी के लिए पाकिस्तान की आवाम उत्साहित है। साल 2008 के बाद पाकिस्तान में इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। 5 साल बाद वनडे फॉर्मेट में इसका आयोजन हो रहा है। मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच होगा। गर्मी के कारण मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में नेपाल और पाकिस्तान टीमों के अभ्यास सत्र में देरी हुई। स्टेडियम के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
एशिया कप को एशिया के बाहर के क्रिकेट प्रेमी भी उत्सुकता से देखते हैं। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी उपलब्धियों के कारण ‘किंग कोहली’ भी कहा जाता है। भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी उनके प्रशंसक हैं। पाकिस्तान की आवाम भारतीय टीम को अपने देश में खेलते हुए देखना चाहते हैं।
पाकिस्तान में भी काफी संख्या में भारतीय फैंस हैं
समाचार एजेंसी एएनआई से एक पाकिस्तान के एक क्रिकेट फैन ने कहा, “पाकिस्तान में कई टीमें खेलने वाली हैं। अगर भारत आता तो उत्साह का स्तर कहीं अधिक होता। यहां हर कोई विराट कोहली से प्यार करता है। पाकिस्तान में भी काफी संख्या में भारतीय फैंस हैं और हर कोई विराट कोहली को पसंद करता है। सोचिए यह शुरुआत है। अगली बार भारत-पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जरूर आएगा।”
कोई भी टीम कमजोर नहीं होती
एक अन्य फैन ने कहा, “हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान ने जिस तरह अफगानिस्तान के साथ खेला है, वैसा ही प्रदर्शन वह एशिया कप में भी करेगा। हमें शाहीन अफरीदी और नसीम शाह से उम्मीदें हैं। कोई भी टीम कमजोर नहीं होती, जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के मैच की तरह किस्मत भी मायने रखती है। हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान एशिया कप जीतेगा। शुभकामनाएं। यह खुशी की बात है कि एशिया कप के मैच पाकिस्तान में हो रहे हैं। हम हाइब्रिड मॉडल से बहुत खुश नहीं हैं। अच्छा होता यदि अन्य टीमें भी मुल्तान में खेलतीं।”