एशिया कप में भारतीय क्रिकेट में वापसी की कोशिश कर रहे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को लेकर ऋषभ पंत ने बड़ा अपडेट शेयर किया है। विकेटकीपर बल्लेबाज ने बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी का एक वीडियो शेयर किया है। इंडियन एक्सप्रेस पहले ही बता चुका है कि अगर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर एशिया कप में जगह नहीं बना पाते हैं, तो उनके विश्व कप में जगह बनाने की संभावना बहुत कम होगी।
एशिया कप में टीम इंडिया अपनी विश्व कप का स्क्वाड उतारने की तैयारी में है। 30 अगस्त से टूर्नामेंट शुरू होना और राहुल और अय्यर की फिटनेस टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है। उसे अन्य विकल्पों को आजमाना पड़ रहा है। अगर दोनों खिलाड़ी वापसी भी करते हैं, तो भी टीम प्रबंधन लिए यह जुआ ही होगा।
क्या राहुल और अय्यर फिर से अपनी लय हासिल कर पाएंगे?
क्या राहुल और अय्यर फिर से अपनी लय हासिल कर पाएंगे? क्या राहुल मध्यक्रम में कीपिंग और बैटिंग की जिम्मेदारी संभाल पाएंगे? ऐसे कई सवाल हैं। अगर राहुल और अय्यर एशिया कप नहीं खेल पाते हैं तो यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत इस स्थिति से कैसे निपटता है। अगर दोनों फिटनेस हासिल कर लेते हैं और एशिया कप के लिए चुने जाते हैं, तो यह भारतीय टीम मैनेजमेंट मिडिल ऑर्डर को लेकर माथापच्ची से बच जाएगी।
मिडिल ऑर्डर टीम इंडिया के लिए सिरदर्द
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के अनफिट होने के वजह से टीम इंडिया को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम ने खूब प्रयोग किए। मिडिल ऑर्डर को लेकर सावल बने हुए हैं। सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इस बीच हार्दिक पांड्या भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।