एशिया कप का आगाज बुधवार को पाकिस्तान और नेपाल के बीच होने वाली भिड़ंत से होगा। वहीं टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। यह हाईवोल्टेज मैच कैंडी के पल्लीकेले स्टेडियम में होगा। इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मुकाबले काफी अच्छा है। हालांकि दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ इस मैदान पर पहली बार खेलने उतरेंगी।

पल्लीकेले में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

बात करें भारतीय टीम की तो इस ग्राउंड पर भारत ने 3 वनडे मैच खेले हैं और तीनों में उसे जीत मिली है। ऐसे में भारतीय टीम का इस मैदान पर जीत का प्रतिशत 100 फीसदी का है। भारतीय टीम इस ग्राउंड पर सबसे पहले 2012 में श्रीलंका के खिलाफ खेली थी। उस मैच में भारत 20 रन से जीता था। इसके बाद भारत ने 2017 में इस ग्राउंड पर श्रीलंका के खिलाफ दो वनडे खेले और दोनों में उसे जीत मिली।

पाकिस्तान ने इस ग्राउंड पर खेले हैं 5 वनडे

वहीं बात करें पाकिस्तान की तो उसने पल्लीकेले में 5 वनडे खेले हैं, जिसमें से 2 में उसे जीत और 3 मैचों में हार मिली है। पाकिस्तान ने पल्लीकेले में सबसे पहले 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला था। उसमें उसे हार नसीब हुई थी, लेकिन उसके बाद पाकिस्तान ने 2011 और फिर 2012 में इस ग्राउंड पर जिम्बाब्वे और श्रीलंका को हराया, लेकिन पाकिस्तान के लिए चिंता की बात यह है कि यहां उसे 2012 के बाद से ही जीत नसीब नहीं हुई है। पाकिस्तान ने इस मैदान पर अपने पिछले दोनों मुकाबले गंवाए हैं और श्रीलंका ने ही उसे हराया है।