एशिया कप में सुपर 4 राउंड के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ने से पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बताया है कि शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज क्यों संघर्ष करते हुए दिखते हैं। भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने कहा है कि हम पाकिस्तान के खिलाफ उतना नहीं खेलते, इसलिए आईसीसी या एसीसी टूर्नामेंट में शाहीन और हारिस जैसे घातक गेंदबाजों का सामना करना मुश्किल हो जाता है।

पाकिस्तान का बॉलिंग अटैक अच्छा है- गिल

शुभमन गिल ने कहा है, “हम पाकिस्तान के खिलाफ उतना नहीं खेल पाते जितना कि अन्य टीमों के खिलाफ खेलते हैं। हम सभी जानते हैं कि उनका बॉलिंग अटैक काफी अच्छा है और जब आप ऐसे बॉलिंग अटैक के आगे नहीं खेलते तो बड़े टूर्नामेंट में थोड़ा फर्क पड़ता है।” गिल ने कहा कि बड़े टूर्नामेंट का दबाव भी अलग से होता है। इस स्तर पर बाएं हाथ के ऐसे बल्लेबाजों का सामना करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

शाहीन के खिलाफ असहज दिखे थे गिल

शुभमन गिल ने शाहीन अफरीदी के बारे में बात करते हुए कहा कि शाहीन बहुत स्विंग करता है और नसीम गति के साथ-साथ मूवमेंट भी करना जानता है और वह विकेट से मदद हासिल करना भी अच्छे से जानता है। गिल ने कहा कि पाकिस्तान का बॉलिंग अटैक अलग-अलग परिस्थितियों में अलग-अलग चुनौतियां पेश करता है। आपको बता दें कि शाहीन अफरीदी के खिलाफ खुद शुभमन गिल भी संघर्ष करते हुए नजर आए थे। उन्होंने पहले मैच में 32 गेंद में 10 रन की पारी खेली थी।

पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना करना आसान नहीं- गिल

शुभमन गिल ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले अपनी तैयारियों पर बात करते हुए कहा कि हम परिस्थितियों को अच्छे से जानते हैं और इसीलिए हमने उन्हीं के अनुसार तैयारी की है, आपको प्रोसेस और गेम पर भरोसा करना होगा और इसे आगे ले जाना होगा। पाकिस्तान के खिलाफ सामना बिल्कुल भी आसान नहीं रहता है। गिल ने कहा कि वह अफरीदी के खिलाफ और सामान्य तौर पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन के लिए टीम के थ्रो डाउन एक्सपर्ट नुवान सेनेविरत्ने पर भी भरोसा कर रहे हैं।