एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और इसमें भारत का सामना पाकिस्तान के साथ 2 सितंबर को होगा। वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमों की टक्कर वनडे वर्ल्ड कप 2019 के बाद अब जाकर होगी और इस मैच का क्रिकेट फैंस बहुत ही बेताबी के साथ इंतजार कर रहे हैं। अब बड़े मुकाबले को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व ओपनर बल्लेबाज सलमान बट का मानना है कि पाकिस्तान के गेंदबाज नई गेंद से भारतीय टीम को मुश्किल में डाल सकते हैं और मैच में जीत हासिल कर सकते हैं।

कोहली और रोहित के पास दवाब झेलने की क्षमता

सलमान बट ने भारत-पाकिस्तान मैच के बीच होने वाले दवाब के बारे में बात की और कहा कि टीम इंडिया में विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा अन्य कोई ऐसा प्लेयर नहीं है जिसने दोनों देशों के बीच होने वाले मैच का दवाब झेला होगा। आप चाहें आईपीएल खेल लें कितना भी अन्य मैच खेल लें, लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच का दवाब अलग होता है। टीम इंडिया में जो खिलाड़ी ज्यादा अनुभवी नहीं हैं उनके लिए यह मैच आसान नहीं होगा, लेकिन अगर आप भारत-पाकिस्तान जैसे बड़े मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टीम के सुपरस्टार बन सकते हैं। आपको बता दें कि एशिया कप में पाकिस्तान का पहला मैच जहां नेपाल से होगा तो भारत का पहला मैच पाकिस्तान से होगा।

पाकिस्तान के लिए अहम होगा रोहित व कोहली का विकेट

सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली पर बड़ी जिम्मेदारी होगी और पाकिस्तानी गेंदबाजों को शुरुआत में ही इन दोनों बल्लेबाजों पर काबू पाना होगा। उन्होंने कहा कि शाहीन अफरीदी नई गेंद को स्विंग करवाएंगे और वनडे में दो नई गेंदें होगी। वनडे में दो नई गेंद होने की वजह से वह ज्यादा पुरानी नहीं हो पाती है जितनी की टी20 में होती है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को शाहीन अफरीदी की गेंद को संभलकर खेलना होगा क्योंकि अगर वह जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट जाते हैं तो विराट कोहली पर दवाब बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा। पाकिस्तान की टीम के लिए कोहली और रोहित इन दोनों का विकेट काफी अहम होगा।