एशिया कप में सोमवार को भारतीय टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। सुपर-4 के मुकाबले में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंदीको 228 रन से चित्त कर दिया। यह वनडे में पाकिस्तान की रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी हार थी। पाकिस्तान इस मैच के बाद सिर्फ हार से ही निराश नहीं है बल्कि उसके सामने एक नई परेशानी भी खड़ी हो चुकी है।

नसीम और रऊफ हुए चोटिल

भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह और हारिस रऊफ चोटिल हो गए। इसी कारण रऊफ ने रिजर्व डे पर एक भी गेंद नहीं डाली। नसीम शाह भी अपना ओवर्स का कोटा पूरा नहीं कर सके। 49वें ओवर की दूसरी गेंद करने के बाद मैदान से लौट गए। पिछले 14 वनडे मैचों में यह पहला मौका था जब नसीम शाह कोई विकेट नहीं ले सके।

खिलाड़ियों की फिटनेस पर पाकिस्तान का ध्यान

इन दोनों खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद पाकिस्तान ने शाहनवाज दहानी और जमां खान को बतौर बैकअप टीम में शामिल किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक बयान जारी करके यह बताया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह फैसला एहतियातन किया गया है। अपने बयान में उन्होंने कहा, ‘अगले महीने होने वाले वर्ल्ड को देखते हुए हमने यह फैसला किया है। हम खिलाड़ियों की फिटनेस को तरजीह दे रहे हैं। दोनों खिलाड़ी मेडिकल पैनल की निगरानी में रहेंगे। हम रिप्लेसमेंट की अपील तभी करेंगे जब दोनों सात दिन के लिए बाहर हो जाते हैं।’

हारिस रऊफ इस समय एशिया कप के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं। उन्होंने पहले तीन मैचों में नौ विकेट लिए हैं। वहीं नसीम शाह ने भी कमाल का खेल दिखाया है। शाहीन अफरीदी के साथ दोनों की तिकड़ी ने इस साल वनडे में अपनी टीम के लिए 68 प्रतिशत विकेट लिए हैं। ऐसे में जब पाकिस्तानी टीम गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो इन दोनों की कमी खलेगी। भारत से मिली हार के बाद यह मैच पाकिस्तान के लिए काफी अहम है। इस मैच में हार उन्हें एशिया कप से बाहर कर देगी।