एशिया कप के सुपर 4 राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4 महीने बाद वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने अपने कमबैक के संघर्ष की कहानी बताई है। बीसीसीआई की ओर से जारी वीडियो में केएल राहुल ने बताया कि उनकी वापसी एशिया कप से काफी पहले हो सकती थी, लेकिन बीच में रिहैब की प्रक्रिया के दौरान एक छोटी सी परेशानी हुई, जिसके बाद मैदान पर उतरने उनका इंतजार लंबा खिंच गया।
चोट के कारण चार महीने क्रिकेट से दूर रहे राहुल
आईपीएल 2023 में चोटिल होने के बाद क्रिकेट से दूर रहे केएल राहुल ने इस वीडियो में कहा है कि उनकी रिकवरी की प्रक्रिया सही चल रही थी और वह एशिया कप से काफी समय पहले वापसी करने जा रहे थे, लेकिन बीच में एक समस्या हुई जिसके कारण उन्हें पीछे हटना पड़ा। राहुल ने कहा कि वह तय समय से पहले ही वापसी करने जा रहे थे। आईपीएल में चोटिल होने के बाद केएल राहुल 4 महीने से क्रिकेट से दूर थे।
वापसी के दौरान आए कई उतार-चढ़ाव- राहुल
केएल राहुल ने आगे कहा कि इस कमबैक के पूरे प्रोसेस के दौरान मैंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन मैं मानसिक रूप से काफी मजबूत था इसलिए हर चरण में मुझे कमबैक करने में मदद मिली। आपको बता दें कि केएल राहुल की गैरमौजूदगी में इशान किशन मिडिल ऑर्डर में खेल रहे थे और विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे थे। इशान ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मैच में दबाव वाली स्थिति में 81 गेंद का सामना करते हुए 82 रन की पारी खेली थी।
100 ओवर कर सकता हूं बल्लेबाजी- राहुल
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद केएल राहुल ने बताया है कि वह अब पूरी तरह फिट हैं। राहुल ने कहा कि टीम में लौटने के बाद अब मैं 100 ओवर भी बल्लेबाजी कर सकता हूं और पूरे 50 ओवर तक विकेटकीपिंग भी कर सकता हूं। राहुल ने कहा कि हम इस वक्त वर्ल्ड कप के बाद सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट खेल रहे हैं और अगले 10 दिन हमें बहुत ही क्वालिटी वाला गेम खेलना है, इसलिए मैं बहुत उत्साहित हूं कि अपनी वापसी को साबित कर सकूं।