एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा वाले दिन कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में फ्लेक्सिबिलिटी की बात की थी। उसके बाद से ही टीम इंडिया में फ्लेक्सिबिलिटी की चर्चा शुरू हो गई है। नंबर 4 और 5 के साथ-साथ हार्दिक पंड्या की बैटिंग पोजिशन को लेकर भी बात हो रही है। वैसे भी बैटिंग के लिहाज से हार्दिक पंड्या का फॉर्म पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं चल रहा है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच टॉम मूडी ने हार्दिक के बैटिंग स्थान को लेकर कुछ कहा है।

टॉप ऑर्डर में जा सकते हैं हार्दिक- टॉम मूडी

टॉम मूडी ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के साथ बातचीत में कहा है कि आधुनिक क्रिकेट में फ्लेक्सिबिलिटी बहुत जरूरी हो गई है और अगर बात करें टीम इंडिया की तो एशिया कप में हार्दिक पंड्या को टॉप ऑर्डर में उतारने की जरूरत पड़ सकती है। टॉम मूडी का यह बयान रोहित के बयान के जवाब में आया है। उन्होंने कहा है कि आजकल चाहे वनडे हो या फिर टी20 आपको फ्लेक्सिबिलिटी की जरूरत पड़ती ही है।

क्या कहा टॉम मूडी ने?

टॉम मूडी ने इस बातचीत में कहा, “अगर आज के क्रिकेट को देखा जाए तो आपको 50 ओवर क्रिकेट हो या फिर 20 ओवर का थोड़ा बहुत फ्लेक्सिबल होना पड़ता है। आपको स्थिति के हिसाब से बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करने होते हैं। इस वक्त मीडिया में लचीलेपन की काफी बाते हो रही हैं जब से रोहित ने इसकी चर्चा की है तब से इस पर ज्यादा बात होने लगी है।”

हार्दिक एक प्रभावशाली प्लेयर हैं- टॉम मूडी

टॉम मूडी ने आगे कहा कि एशिया कप में ऐसी स्थिति आ सकती है कि जब 6 नंबर पर आपका कोई बाएं हाथ का बल्लेबाज बैटिंग के लिए आए और तभी ओपिजशन टीम अपने बाएं हाथ के स्पिनर या फिर किसी लेग स्पिनर को लगा दे। ऐसे में नंबर 6 पर बैटिंग के लिए आने वाला खिलाड़ी आने वाला अगला व्यक्ति होगा। टॉम मूडी ने कहा कि कि रोहित मीडिया के सामने यही बताने की कोशिश कर रहे थे कि हम फ्लेक्सिबिलिटी को लेकर काफी खुले दिमाग से सोच रहे हैं। टॉम मूडी ने आगे कहा कि हार्दिक पंड्या एक प्रभावशाली प्लेयर हैं। एशिया कप में हमें ऐसी स्थिति देखने को मिल सकती है, जब उन्हें हम टॉप ऑर्डर में खेलते हुए देखें।