Asia Cup 2022 Team India Squad Prediction : वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज 4-1 से अपने नाम कर लिया। अब अगला लक्ष्य यूएई में होने वाला एशिया कप है। टीम का ऐलान जल्द होने वाला है। कैरेबियाई दौरे से नए समीकरण बन गए हैं। अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की है और हर्षल पटेल चोटिल हो गए हैं। अब टीम का चयन काफी रोचक हो गया है। 15 खिलाड़ियों के साथ-साथ दो रिजर्व खिलाड़ियों का चयन होगा।
विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी तय है। इसके अलावा रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत भी होंगे। अब देखने वाली बात होगी कि क्या श्रेयस अय्यर, इशान किशन और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ियों को मौका मिलेगा? फॉर्म के हिसाब से बात करें दीपक हुड्डा का चयन तय है। वह नंबर-3 के बैकअप होंगे। इसके अलावा इशान किशन बैकअप ओपनर हो सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह की वापसी
इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा का चयन लगभग तय है। अक्षर पटेल ने भी पिछले कुछ मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है। जडेजा के होने पर उनका चयन मुश्किल है। गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी। वेस्टइंडीज दौरे पर अर्शदीप सिंह ने काफी प्रभावित किया। वह बाएं हाथ से गेंदबाजी की विकल्प भी देते हैं।
तीन स्पिनरों के बीच लड़ाई
इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार चयन तय है। आवेश खान कुछ खास प्रभाव नहीं डाल पाए। हर्षल पटेल चोटिल हो गए हैं और एशिया कप से वह बाहर हो सकते हैं। ऐसे में दीपक चाहर को मौका मिल सकता है। स्पिनर्स की बात करें तो युजवेंद्र चहल नंबर 1 स्पिनर होंगे। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव में से किसी एक का चयन होगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित स्कवायड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, इशान किशन और कुलदीप यादव । बैकअप – श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल