Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का सुपर-4 का चौथा मैच टूर्नामेंट का सबसे अहम मैच होगा। अफगानिस्तान और पाकिस्तान से बीच बुधवार को खेला जाने वाला अंमैच तीन टीमों का भविष्य तय करेगा। अगर पाकिस्तान यह मैच जीत जाता है, तो दो टीमें बाहर हो जाएंगी। ये दो टीम भारत और अफगानिस्तान हैं। इसके बाद भारत बनाम अफगानिस्तान और पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच केवल औपचारिकता के लिए होगा, क्योंकि श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम 2-2 मैच जीतकर फाइनल में पहुंच जाएंगी। अगर पाकिस्तान हार जाता है तो उसके लिए श्रीलंका से शुक्रवार को होने वाला मैच काफी अहम हो जाएगा।

एशिया कप 2022 के सुपर-4 रे प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो दो में से दो मैच जीतकर श्रीलंका की टीम पहले नंबर पर है। पाकिस्तान की टीम एक में एक मैच जीतकर दूसरे नंबर पर है। टीम इंडिया दो में से दो मैच हारकर अंक तालिका में तीसरे नंबर है। अफगानिस्तान 1 में से 1 मैच हारकर खराब रन रेट के कारण चौथे नंबर पर है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मैच की बात करें तो यह मुकाबला शारजहां में खेला जाएगा।

बाबर आजम की अगुआई वाली टीम लीग स्टेज में भारत से हारी थी। इसके बाद हॉन्गकॉन्ग को हराकर सुपर-4 में पहुंची थी। वहीं मोहम्मद नबी की टीम ने ग्रुप बी में श्रीलंका और बांग्लादेश को हराकर शीर्ष पर रही थी। सुपर-4 के पहले मैच में अफगानिस्तान को श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा। वहीं पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया। श्रीलंका ने टीम इंडिया को हरा दिया। ऐसे में अब रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई है। उसके फाइनल में पहुंचने का चांस बहुत कम है।

अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान को हराने की पूरी कूबत रखती है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने पिछले दिनों कहा भी था कि भारत और पाकिस्तान को उससे सतर्क रहना चाहिए। इसका सबसे बड़ा कारण राशिद खान और मुजीब उर रहमान जैसे स्पिनर हैं। हजरत उल्लाह जजाई और रहमान उल्लाह गुरबाज जैसे विस्फोटक ओपनर भी हैं। तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी और नवीन-उल-हक ने मैच जिताया है।

पाकिस्तान की बात करें तो कप्तान बाबर आजम का बल्ला टूर्नामेंट में अबतक खामोश रहा है। मोहम्मद रिजवान ने अच्छी बल्लेबाजी की है। पाकिस्तान को हराकर टीम आत्मविश्वास से लबरेज होगी। गेंदबाजी टीम की सबसे बड़ी ताकत है। स्पिनर शादाब खान और मोहम्मद नवाज ने तीन मैचों में 13 विकेट लिए हैं। युवा नसीम शाह की मौजूदगी गेंदबाजी और मजबूत दिखती है।