Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के सुपर-4 में टीम इंडिया को मंगलवार को श्रीलंका से हारकर उलटफेर का सामना करना पड़ा। किसी ने नहीं सोचा था कि रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम दासुन शनाका की टीम से हारेगी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर 173 रनों का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका ने 4 विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। लगातार दो हार के बाद अब भारत बाहर होने के कगार पर है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व इंजमाम उल हक ने रोहित शर्मा और विराट कोहली पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि मैदान पर दोनों खिलाड़ी दबाव में दिखे और ड्रेसिंग रूम में इसका गलत संदेश गया।
इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “इंडिया मेरे हिसाब से बहुत दबाव में थी, लेकिन जितनी बड़ी टीम थी उसके हिसाब से इन्होंने प्रदर्शन नहीं किया। मुझे शुरू में ये दबाव में नजर आए। मेरे ख्याल में अगर ये रूटिन का मैच होता, तो जो श्रीलंका की बॉलिंग है और पिच की जो कंडिशन थी टीम इंडिया 230 का स्कोर कर देती।”
इंजमाम ने विराट कोहली के डक पर आउट होने पर कहा, “मुझे विराट कोहली को खेलते हुए देखकर हैरानी और अफसोस दोनों हुआ। इतना बड़ा प्लेयर, जो हमें लग रहा था कि बैटिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा। मुझे वह इतने प्रेशर में लगा कि चार बॉल उसने डॉट खेली तो उसके चेहरे पर इतनी परेशानी थी कि मैं सोच नहीं सकता।”
इंजमाम ने आगे कहा, “इस तरह टीम खेलती है और सीनियर प्लेयर के चेहरे पर इस तरह कि परेशानी होती है, जिस तरह केएल राहुल आउट हुआ तो रोहित शर्मा का दूसरे एंड से जो रिएक्शन था उससे ड्रेसिंग रूम में संदेश जाता है कि हम दबाव में हैं। जूनियर लड़कों पर बहुत ज्यादा दबाव में आ जाते हैं। सीनियर प्लेयर अपने चेहरे और बॉडी लैंग्वेज पर दबाव नहीं दिखने देते। इससे आपके टीम का हौसला बढ़ता है और विपक्षी टीम को भी मैसेज जाता है।”
चमिका करुणारत्ने की गेंद पर थर्ड मैन पर पथुम निसानका के हाथों कैच आउट होने से पहले रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 41 गेंदों में 72 रन बनाए। दूसरी ओर, कोहली केवल चार गेंदों तक ही क्रीज पर टिक सके। वह खाता खोले बगैर दिलशान मदुशंका की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इससे पहले दो मैचों मे उन्होंने अर्धशतक जड़ा था।