Asia Cup 2022, INDIA vs PAKISTAN: एशिया कप में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 19.5 ओवर में 147 रन पर समेट दिया। भारत की ओर से तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहली बार हुआ कि टी-20 मैच में सभी 10 विकेट भारतीय तेज गेंदबाजों ने झटके। इंडियन पेसर्स का प्रदर्शन इसलिए भी और काबिले तारीफ है क्योंकि 10 महीने पहले वे पाकिस्तान के खिलाफ मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे।
पिछले साल यानी 2021 में आईसीसी टी20 विश्व कप के मुकाबले में भारत को दुबई के इसी मैदान पर पाकिस्तान से 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी।पाकिस्तान की आईसीसी विश्व कप में भारत के खिलाफ वह पहली जीत भी थी। उस मैच में कप्तान बाबर आजम, विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जीत के हीरो रहे थे।
पाकिस्तान ने 24 अक्टूबर 2021 को खेले गए उस टी20 मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। उसने चौथी ही गेंद पर रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया। तीसरे ओवर में केएल राहुल पवेलियन लौट गए। रोहित और केएल राहुल दोनों के विकेट शाहीन अफरीदी ने लिए थे। टीम इंडिया की पारी के छठवे ओवर में हसन अली ने सूर्यकुमार यादव को पवेलियन की राह दिखा दी। उस समय तक टीम के खाते में सिर्फ 31 रन जुड़े थे।
इसके बाद विराट कोहली और ऋषभ पंत ने स्कोर को 84 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर शादाब खान ने पंत का अपनी ही गेंद पर कैच पकड़ लिया। वह 39 रन बनाकर आउट हुए। उनकी जगह आए रविंद्र जडेजा भी लंबी पारी नहीं खेल पाए। वह 13 रन पर हसन अली का शिकार हो गए।
उस समय टीम इंडिया का स्कोर 17.5 ओवर में 5 विकेट पर 125 रन था। कोहली 19वें ओवर की चौथी गेंद पर शाहीन अफरीदी का शिकार बने। उनके बल्ले से 57 रन ही निकले। उस मैच में हार्दिक पंड्या भी 11 रन ही बना पाए थे।
इस तरह टीम इंडिया ने पाकिस्ताान को 152 रन का लक्ष्य दिया। उसने 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 31 रन देकर 3 विकेट लिए थे। हसन अली ने 44 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
पाकिस्तान ने 152 रन के मिले लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए 17.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। मोहम्मद रिजवान 55 गेंद में नाबाद 79 और बाबर आजम 52 गेंद में 68 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
दोनों की यह साझेदारी टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान की ओर से पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी है। हालांकि, टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान की यह तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।