एशिया कप 2022 में भारत और बांग्लादेश के बीच अगर भिड़ंत हुई तो सबकी निगाहें टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम पर होंगी। दोनों देशों के बीच टी-20 क्रिकेट में 10 नवंबर 2019 के बाद से भिड़ंत नहीं हुई है, लेकिन हार्दिक और मुशफिकुर का आमना-सामना 25 मार्च 2016 को टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले से नहीं हुई है। यानी 2345 दिनों से दोनों एक दूसरे के खिलाफ खेलते नहीं दिखे हैं।

2016 टी-20 विश्व कप में हुए इस मुकाबले को कौन भूल सकता है। मैच बेंगलुरु में हो रहा था और भारत अपने पड़ोसी मुल्क से हार टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर था। आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी। जसप्रीत बुमराह और आशीष नेहरा समेत प्रमुख गेंदबाजों का ओवर खत्म हो गया था। बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर मुशफिकुर और महमूदुल्लाह थे। महेंद्र सिंह धोनी ने हार्दिक पांड्या को गेंद थमाई।

छक्का लगाकर जीत दिलाने चाहत पड़ी पारी

मुशफिकुर ने पहली दो गेंदों पर चौका लगाया और हवा में छलांग लगाते हुए जश्न मनाने लगे। टीम को जीत के लिए 2 गेंदों पर 3 रनों की जरूरत थी, लेकिन समय से पहले जश्न मनाना भारी पड़ गया। हार्दिक की अगली गेंद पर रहीम ने छक्का लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद शिखर धवन के हाथों में चली गई। 2 गेंदों पर 2 रन चाहिए थे और महमूदुल्लाह ने भी बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। रविंद्र जडेजा शानदार डाइविंग कैच ने उन्हें वापस पवेलियन भेज दिया।

आखिरी गेंद का रोमांच

दो गेंदों में दो विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश की टीम नर्वस दिखाई देने लगी। आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रनों की जरूरत थी। सभी भारतीय फील्डर्स सिंगल रोकने के लिए सर्कल में आ गए। पांड्या शॉर्ट और वाइड गेंद किया और शुवागता होम शॉट नहीं लगा पाए। बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने मैच को सुपर ओवर में ले जाने के लिए सिंगल चुराने की कोशिश की, लेकिन धोनी ने दौड़ लगाई और गिल्लियां बिखेर गीं रीप्ले में दिखा मुस्तफिजुर रहमान क्रीज से बाहर थे और भारत ने एक रन से मैच जीत लिया।

सिर्फ एक टी-20 मैच जीत सका है बांग्लादेश

बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच अबतक 11 बार टी-20 क्रिकेट में आमना-सामना हुआ है। टीम इंडिया ने 10 बार जीत हासिल की है और बांग्लादेश को 1 बार जीत मिली है। बांग्लादेश ने 3 नवंबर 2019 को दिल्ली में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। एशिया कप में दोनों टीमें अलग-अलग ग्रुप में हैं, ऐसे में यह तय नहीं है कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला कब होगा।