गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा हंसी-मजाक करने के लिए जाने जाते हैं और वो अपने साथियों का भी खूब मजाक उड़ाते हैं। नेहरा जब क्रिकेट खेलते थे उन दिनों वो अपने रुखे सेंंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते थे। सोशल मीडिया से ज्यादा जुड़ाव नहीं होने के बावजूद अपने सहकर्मियों और जूनियर्स के बीच आशु पा (नेहरा) इंटरनेशनल पर छाए रहते हैं।

आशीष ने अभिषेक से कहा- चलो बाहर आ जाओ

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 मैच से पहले वो अपने पुराने साथी मनाफ पटेल और हेमंग बदानी से साथ काफी हंसी मजाक करते नजर आए जो दिल्ली टीम की सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हैं। अपने साथी और पूर्व साथियों के साथ मौज-मस्ती करना नेहरा की आदत है, लेकिन उन्होंने तब सबको चौंका दिया जब उन्होंने दिल्ली के विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को नेट्स से बाहर आने को कहा।

जब आशीष नेहरा डीसी के हेड कोच बदानी और बॉलिंग कोच मुनाफ से बात कर रहे थे, तब पोरेल नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे। इस बातचीत के दौरान अचानक से नेहरा ने अभिषेक को बैटिंग करते हुए देखा और फिर चिल्ला उठे, ये अभिषेक पोरेल है ना, आजा भाई आखिरी गेंद, हो गया, समय खत्म। शाबाश, अच्छा शॉट, अब बाहर आओ। नेहरा ने जिस अंदाज में ये कहा वो काफी मजाकिया था।

विरोधी टीम के कोच द्वारा अभ्यास सत्र के दौरान आपको नेट्स से बाहर आने के लिए कहना कोई आम बात नहीं है, लेकिन नेहरा के साथ कुछ भी संभव है। नेहरा की इस हरकत ने वहां मौजूद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल, कोच हेमंग बदानी और बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल को हंसने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद बदानी ने कहा कि वह दोनों नेट चलाएगा तो अक्षर पटेल ने हंसते हुए कहा कि एक काम करो, तुम हमारे भी नेट चलाए।