IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को इंदौर में खेला जाएगा। पहले दो मैचों में से एक भारत ने और एक कीवी टीम ने जीता और सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है यानी इस वनडे सीरीज को जीतने के लिए दोनों टीमों के पास बराबर का मौका है।

न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे वनडे में जिस तरह का खेल दिखाया ऐसे में तीसरे मुकाबले में भारत को जीत के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत के साथ शानदार प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना होगा। इंदौर की पिच बल्लेबाजी के मुफीद मानी जाती है और इस मैदान पर जमकर रन बनने की संभावना है साथ ही यहां पर शुरुआत में पेसर्स को मदद मिलती है, लेकिन खेल के बीच में स्पिनर्स को भी मदद मिल सकती है ऐसे में टीम इंडिया कुछ बदलाव कर सकती है।

आयुष बदोनी कर सकते हैं डेब्यू

अब तीसरे वनडे के लिए भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है इसका चयन एआई ने किया। गूगल जेमिनी के मुताबिक भारतीय टीम दो बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन से नितीश कुमार को बाहर किया जा सकता है और वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में शामिल किए गए आयुष बदोनी को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। वहीं पिछले दो मैचों में प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन खास नहीं रहा है ऐसे में उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है।

देवदत्त पडिक्कल फिसले, 9 मैचों में 5 शतक ठोक अमन बने नंबर 1; ये हैं विजय हजारे टूर्नामेंट के टॉप 5 बैटर-बॉलर

अर्शदीप को मिल सकता है मौका

गूगल जेमिनी के मुताबिक भारतीय प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव के अलावा अन्य किसी बदलाव की संभावना नहीं है। भारत के लिए पारी की शुरुआत रोहित और गिल करेंगे जबकि इसके बाद विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल होंगे। वहीं इसके बाद आयुष बदोनी और रविंद्र जडेजा बैटिंग करते नजर आएंगे जबकि इसके बाद हर्षित राणा खेलते नजर आ सकते हैं।

तीसरे वनडे के लिए गूगल जेमिनी के द्वारा चुनी गई भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

वार्नर का 39 साल की उम्र में जलवा, तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड; 61 गेंदों पर शतक ठोका, 169 की स्ट्राइक रेट से बनाए इतने रन