Goa Squad for Syed Mushtaq Ali Trophy 2025-26: 26 नवंबर से शुरू होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सीजन के लिए गोवा की टीम की घोषणा कर दी गई है। इस सीजन में गोवा टीम की कमान सुयष प्रभूदेसाई को हाथों में होगी। गोवा इस बार एलीट ग्रुप में शामिल है और उसे ग्रुप बी में बिहार, महाराष्ट्र, हैदराबाद, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के साथ रखा गया है।

अर्जुन तेंदुलकर को मिली टीम में जगह

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सीजन में गोवा की टीम में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर को भी जगह दी गई है जिसका इस रणजी सीजन के पहले 5 मैचों में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था। अर्जुन रणजी के इस सीजन के पहले 5 मैचों में ना तो गेंदबाजी में और ना ही बल्लेबाजी में प्रभावित कर पाए थे, लेकिन इसके बावजूद वो टीम में जगह बनाने में सफल रहे। हालांकि उन्होंने अब तक खेले 24 टी20 मैचों में 27 विकेट लिए हैं।

ललित यादव को भी दल में किया गया शामिल

ललित यादव दिल्ली को छोड़कर गोवा की टीम में शामिल हुए थे और उन्हें रणजी टीम में शामिल किया गया और इसके बाद वो टी20 टीम में भी जगह बनाने में सफल रहे। ललित यादव एक शानदार ऑलराउंडर हैं और टीम के लिए गेंदबाजी व बल्लेबाज दोनों विकल्प उपलब्ध करवाते हैं। ललित के आने से गोवा की टीम कुछ और मजबूत हुई है। SMAT T20 टूर्नामेंट के लिए गोवा की टीम में दीपराज गांवकर, स्नेहल कौथंकर, दर्शल मिसाल, वासुकि कौशिक, अभिवन तेजराना और विकास सिंह जैसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सीजन के लिए गोवा की टीम

दीपराज गांवकर, स्नेहल कौथंकर, सुयश प्रभुदेसाई (कप्तान), ललित यादव, दर्शल मिसाल, फेलिक्स अलेमाओ, वासुकी कौशिक, कश्यप बखले, ईशान गाडेकर, राजशेखर हरिकांत, अमूल्य पंद्रेकर, हेरंब परब, मोहित रेडकर, शुभम तारी, अभिनव तेजराना, विकास सिंह