Ranji Trophy 2022-23: गोवा के लिए खेलते हुए अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के डेब्यू मैच में ही शतक जड़ दिया है। इस शतक के बाद सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) ने भाई के लिए इंस्टाग्राम (Instagram) पर इमोशनल स्टोरी शेयर की है। सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि आपकी मेहनत और धैर्य का इनाम आपको मिल रहा है। अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने राजस्थान के खिलाफ 120 रनों की पारी खेली। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच में शतक जड़ा था।
सारा तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी (Sara Tendulkar shared the story on Instagram)
डेब्यू मैच में शानदार पारी खेलने के बाद अर्जुन तेंदुलकर की हर जगह तारीफ हो रही है। इसके बाद अर्जून की बहन सारा तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर अर्जुन तेंदुलकर के डेब्यू शतक की तारीफ की। उन्होंने लिखा, आपकी धैर्य और मेहनत का इनाम आपको मिल रहा है। ये तो बस शुरुआत है। उन्होंने कहा कि आपकी बहन होने पर मुझे गर्व है। राजस्थान के खिलाफ शतक जड़ने के बाद अर्जुन तेंदुलकर की चर्चा हर तरफ हो रही है। अर्जुन तेंदुलकर गोवा की तरफ से खेलने से पहले घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते थे। जहां उनको ज्यादा मौके नहीं मिले।
सचिन तेंदुलकर ने फर्स्ट क्लास डेब्यू में जड़ा था शतक (Sachin Tendulkar scored a century in his first class debut)
सारा तेंदुलकर ने एक स्टोरी किया किया जिसमें लिखा हुआ था कि सचिन तेंदुलकर ने 11 दिसंबर 1988 को अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ा था। उसके बाद अर्जुन तेंदुलकर ने 14 दिसंबर 2022 को अपने डेब्यू मैच में शतक लगाया। राजस्थान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने 16 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने 178 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। अर्जुन तेंदुलकर की बल्लेबाजी और गेंदबाजी को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्हें जल्द आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिलेगा। मुंबई इंडियंस ने उन्हें 2022 में ऑक्शन में 30 लाख रुपये में खरीदा था।