Yograj Singh on Arjun Tendulkar: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने को लेकर प्रयासरत हैं, लेकिन उनके प्रदर्शन में अब तक वो धार नजर नहीं आई है जो उनके सपने को साकार कर सके। अर्जुन तेंदुलकर बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, लेकिन उन्हें जो मौके मिलते हैं वो उसमें जोरदार प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद वो विजय हजारे में भी वो संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं।

अर्जुन तेंदलकर घरेलू स्तर पर पहले मुंबई के लिए खेलते थे, लेकिन अब वो गोवा के लिए खेलते नजर आ रहे हैं। वहीं आईपीएल में वो पहले मुंबई टीम का हिस्सा थे, लेकिन साल 2026 में वो गुजरात जाइंट्स के लिए खेलते नजर आएंगे। गुजरात ने अर्जुन को आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी से ठीक पहले ट्रेड किया था और अपनी टीम में शामिल किया था। अब उन्हें गुजरात की तरफ से प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या नहीं ये देखने वाली बात होगी।

तिलक नंबर 4, अभिषेक-निसांका ओपनर; बटलर भी टीम में; AI ने चुनी T20I टीम ऑफ द ईयर 2025

सचिन की तरह बैटिंग करते हैं अर्जुन

अर्जुन तेंदुलकर ऑलराउंडर हैं जो कभी गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन कर जाते हैं तो वो कभी अपनी बैटिंग से भी प्रभावित कर लेते हैं, लेकिन वास्तव में अर्जुन तेंदुलकर क्या बन सकते हैं इसके बारे में युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने बताया। योगराज सिंह ने खेल पत्रकार रवीश बिष्ट से बात करते हुए कहा कि अर्जुन तेंदुलकर को अपनी बैटिंग पर फोकस करना चाहिए क्योंकि वो एक क्वालिटी बैटर हैं और अपने पिता सचिन तेंदुलकर की तरह ही बैटिंग करते हैं।

अर्जुन को बल्लेबाजी पर करना चाहिए फोकस

अर्जुन तेंदुलकर 26 साल के हो चुके हैं और अब तक उन्होंने 22 फर्स्ट क्लास मैचों में 48 विकेट लिए हैं जबकि उनके बल्ले से 620 रन निकले हैं। इसके अलावा उन्होंने अब तक 21 लिस्ट ए मैचों में 25 विकेट लिए हैं और 146 रन बनाए हैं जबकि उन्होंने अब तक 29 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 35 विकेट लिए हैं और 189 रन भी बनाए हैं। अर्जुन ने फर्स्ट क्लास मैचों में एक शतकीय पारी खेली है जबकि उन्होंने दो बार 4 विकेट हॉल तो वहीं एक बार 5 विकेट हॉल लेने का भी कमाल किया है।