भारत के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने सोमवार को कहा है कि उनकी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली की खेल के प्रति प्रतिबद्धता टीम के बाकी खिलाड़ियों के लिए प्ररेणादायी है। सरफराज विराट की कप्तानी वाली बेंगलुरु टीम का अहम हिस्सा हैं। बेंगलुरु ने इस साल सरफराज को रिटेन भी किया था। चैनल स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम से अलग सरफराज ने कहा, “हमने विराट कोहली को बचपन से देखा है और उनके साथ खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है। टीम उनकी खेल को लेकर प्रतिबद्धता और फिटनेस को लेकर जुझारूपन से काफी प्रभावित है। अनुभवी खिलाड़ियों और कोचों ने हमें सकारात्मक रहने में मदद की है।” सरफराज चोट के कारण पिछला आईपीएल नहीं खेल पाए थे। इस साल वह इसकी भरपाई करने को तैयार होंगे।

बता दें कि आरसीबी टीम ने 4 जनवरी को विराट कोहली, एबी डी विलियर्स और सरफराज खान को पहले ही रिटेन कर लिया था। वहीं, साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक, जिन्होंने भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में अपना शानदार प्रदर्शन करके दिखाया, उन्हें भी टीम में शामिल किया गया है।

इंडियन प्रीमियम लीग 2018 की शुरुआत 7 अप्रैल से होगी। पहला मैच दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस के बीच होगा। 51 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच रात को 8 बजे शुरू होंगे, वहीं 12 मैच दिन में 4 बजे खेले जाएंगे।