-
दो बार कोलकाता को खिताब दिलाने वाले कप्तान गौतम गंभीर की अपनी घरेलू टीम दिल्ली डेयरडेविल्स में वापसी हुई है। दिल्ली ने गंभीर के लिए 2.8 करोड़ रुपये की कीमत अदा की। अंडर-19 भारतीय टीम के कप्तान प्रतिभाशाली बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए दिल्ली ने 1 करोड़ 20 लाख रुपये की कीमत चुकाई।
-
चेन्नई ने हरभजन सिंह को दो करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। इस टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है।
-
पंजाब ने ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को 7.6 करोड़ रुपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा। वह पहले चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते थे, लेकिन चेन्नई ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। पंजाब ने अश्विन को खरीदने में चेन्नई और राजस्थान को मात दी। पंजाब ने ड्वेन ब्रावो को अपने साथ उनकी आधार कीमत दो करोड़ रुपये में शामिल कर लिया था, लेकिन चेन्नई ने राइट टू मैच अधिकार का उपयोग करते हुए ब्रावो को अपने साथ ही बनाए रखा।
-
रॉबिन उथप्पा एक बार फिर कोलकाता के लिए खेलते दिखेंगे। कोलकाता ने उनके लिए 6.40 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसके साथ ही कोलकाता ने दिनेश कार्तिक को भी 7.40 करोड़ रुपये में अपने साथ शामिल किया है।
-
-
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) अपने खेमे में बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया है। आरसीबी के पास पिछले सीजन में विराट कोहली, क्रिस गेल, एबी डी विलियर्स जैसे खिलाड़ी थे लेकिन फिर भी टीम प्रीमियर लीग की ट्रॉफी को हासिल करने में नाकाम रही थी। टीम ने विराट कोहली, एबी डी विलियर्स और सरफराज खान को पहले ही रिटेन किया है।
-
इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-11 की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ की कीमत में खरीदा।
-
मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या को पहले ही रिटेन कर लिया था। मुंबई ने इस बार गेंदबाज हरभजन सिंह, कीरोन पोलार्ड और लसिथ मलिंगा को छोड़ने का फैसला किया था, हालांकि बाद में आरटीएम का इस्तेमाल करते हुए पोलार्ड को 5.4 करोड़ रुपए में रिटेन कर लिया गया।
