Virat Anushka Wedding Anniversary: विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने 11 दिसंबर 2017 को इटली (Italy) में करीबी रिश्तेदारों के बीच शादी की थी और उसके बाद भारत में दोनों दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन पार्टी दिए, जहां तमाम हस्तियां पहुंची थी। कोहली (Virat Kohli) ने एक शो में खुलासा करते हुए कहा था कि उन्होंने कभी भी अपनी प्रेमिका अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को प्रपोज (Propose) नहीं किया है क्योंकि वे हमेशा से जानते थे कि वे एक साथ रहने के लिए ही बने हैं।

सुनील छेत्री के शो में विराट कोहली ने किया था खुलासा (Virat Kohli had revealed in Sunil Chhetri’s show)

फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री के साथ बातचीत के दौरान, कोहली ने कहा कि उन्होंने कभी अनुष्का को प्रपोज नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जब आप प्यार में होते हैं, तो हर दिन वेलेंटाइन डे जैसा हो सकता है और खास हो सकता है। हमें कभी लगा ही नहीं कि हमें प्रपोज करने की जरूरत पड़े। हम हमेशा से जानते थे कि हम एक दूसरे से शादी करने जा रहे हैं। इसके लेकर हमारे बीच कभी शंका नहीं थी।

हालांकि, कोहली का मानना था कि अगर व्यवस्था उन पर छोड़ दी जाती, तो वह केवल तीन दिनों के भीतर ही अपनी शादी के व्यवस्था के बारे में खुलासा कर देते। “हमने अपनी शादी के लिए चीजों का आयोजन करते समय अलग-अलग नामों और ईमेल आईडी का इस्तेमाल किया। लेकिन, यह मेरा विचार नहीं था। मेरे वश में होता तो पक्का भांडा फूट जाता। मैं सबकुछ बता देता, भोजन से लेकर सजावट तक। वो तो अच्छा है कि टेस्ट मैच खेल रहा था इसलिए सभी बातों को गुप्त रख पाया।”

कमाई के मामले में भी हैं आगे (Also ahead in terms of Earning)

विरुष्का के नाम से मशहूर विराट-अनुष्का की जोड़ी कमाई के मामले में काफी आगे है। जीक्यू इंडिया मैगजीन के अनुसार विराट कोहली की कुल संपत्ति करीब 900 करोड़ रुपये है। वहीं अनुष्का शर्मा की संपत्ति करीब 350 करोड़ रुपये आंकी जाती है। अब ऐसे में अपनी शादी में करोड़ों का खर्चा तो लाजिमी है। अनुष्का अब तक करीब 19 फिल्में कर चुकी हैं। उनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी है।

दोनों पिछले साल एक बेटी के माता-पिता बने हैं। विराट अनुष्का की जोड़ी की सबसे खास बात ये है कि दोनों हर कदम पर एक दूसरे के साथ खड़े दिखाई देते हैं और पूरी तरह से सपोर्ट करते हैं। विराट के खराब प्रदर्शन के लिए जब अनुष्का को ट्रोल किया जाता है तो विराट ट्रोलर्स को जवाब भी देत हैं।