बीजेपी (BJP) ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। वह कई अलग-अलग क्षेत्रों के लोकप्रिय चेहरों को अपनी पार्टी के कामों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसी पहल के तहत खेल मंत्री अनुराग ठाकुर रविवार को भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन से मिलने दिल्ली स्थित उनके घर पहुंचे। दोनों के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ जिसके बाद कुछ लोगों ने अनुराग ठाकुर को धरना देने वाले पहलवानों की याद दिलाई।

अनुराग ठाकुर ने धवन से की मुलाकात

अनुराग ठाकुर ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘आउटरीच (सरकार के कार्यों के बारे में जानकारी देना)’ प्रयासों के तहत शिखर धवन से मुलाकात की। मुलाकात के बाद ‘‘हमने शिखर जी को सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया है और उनका तथा खेल समुदाय का समर्थन मांगा है। पिछले नौ वर्षों में मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान, भारत ने खेलों में ‘360 डिग्री (बड़ा)’ बदलाव देखा है।’’

लोगों ने अनुराग ठाकुर को दिलाई पहलवानों की याद

कई लोगों को अनुराग ठाकुर के इस कदम को गलत बताया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि अनुराग ठाकुर को केवल क्रिकेटर्स के साथ ही संपर्क करना पसंद है। वह पहलवानों से मिलने में दिलचस्पी नहीं रखते। कुछ समय पहले तक धरने पर बैठे पहलवानों को खेल मंत्री से मिलने उनके घर जाना पड़ा था। वहीं जंतर-मंतर पर इन खिलाड़ियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया था तब भी खेल मंत्री ने कोई बयान नहीं दिया।

राजनीति में एंट्री कर सकते हैं शिखर धवन

कुछ फैंस इस मुलाकात को शिखर धवन की राजनीति में एंट्री के तौर पर भी देख रहे हैं। धवन ने कुछ समय पहले इस ओर इशारा भी किया था। धवन वैसे तो पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं लेकिन वह सालों से दिल्ली में ही रह रहे। हैं। राजनीति में आने को लेकर उन्होंने कुछ समय से पहले कहा, ‘फिलहाल मेरी ऐसी कोई योजना नहीं है, लेकिन अगर यह मेरे भाग्य में लिखा है तो मैं निश्चित रूप से इसके लिए जाऊंगा। मैं जिस भी क्षेत्र में जाऊंगा, मैं अपना 100 प्रतिशत दूंगा और मुझे पता है कि सफलता निश्चित है। अगर यह भगवान की इच्छा है, तो मैं निश्चित रूप से इसे हासिल कर लूंगा।’