वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम करने के बाद अब टीम इंडिया वनडे सीरीज की तैयारियों में जुट गई है। दोनों टीमों के बीच इस तीन मैचों की सीरीज का आगाज 15 दिसंबर से होने जा रहा है। इससे पहले इस फॉर्मेट में दोनों टीमों की भारत में भिड़ंत 2018 में हुई थी जब विंडीज की टीम ने शानदार खेल दिखाया था। टीम इंडिया इन दिनों शानदार लय में है लेकिन एक सवाल अभी भी टीम के साथ बना हुआ है कि आखिर नंबर-4 पर बल्लेबाजी कौन करेगा।

श्रेयस अय्यर के आने के बाद यह सवाल काफी हद तक सुलझता नजर आ रहा है लेकिन, अय्यर के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किए जाते रहे हैं। अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले को लगता है कि अय्यर को विंडीज के साथ होने वाली वनडे सीरीज में 4 नंबर पर ही खिलाना चाहिए। कुंबले ने कहा कि अय्यर को इसी नंबर पर खेलना चाहिए। इस वक्त जब धवन टीम से बाहर हैं और केएल राहुल बतौर सलामी बल्लेबाज खेल रहे हैं।

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान कुंबले ने कहा कि गेंदबाजों के लिए यह सीरीज काफी मुश्किल भरी होगी क्योंकि विंडीज की टीम में सभी बल्लेबाज पावर हिटर हैं और ऐसे में टीम इंडिया के गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला 15 दिसंबर को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। धवन और भुवी चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह मयंक और शार्दुल को टीम में शामिल किया गया है।