Karwa Chauth 2019: फिल्म जगत में अब फिटनेस और सिक्स पैक का प्रचलन काफी बढ़ गया है। आज के दौर के अभिनता अक्सर अपनी जिम वाली वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। वहीं, फैंस को भी अब मजबूत बॉडी वाले एक्टर पसंद आते हैं, लेकिन कोई 62 साल का अभिनता अगर अपनी फिटनेस से आज-कल के युवा कलाकारों को पटखनी देते नजर आए तो चर्चा होना लाजमी है। ऐसा ही एक वीडियो करवा चौथ के मौके पर पोस्ट किया है मशहूर अभिनेता अनिल कपूर ने।

जिन्होंने 20 सेकेंड में 100 मीटर की रेस पूरी कर ली है। ये वीडयो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अनिल कपूर ने कैप्शन में लिखा कि आप सभी का प्यार और आशीर्वाद ही है जिसके चलते मैं हेल्दी हूं और इतना तेज दौड़ सकता हूं। उन्होंने ये वीडियो करवाचौथ के मौके पर अपनी पत्नी सुनीता को डेडीकेट किया है। अनिल कपूर के इस वीडियो को करीब 2 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं।

 

इस वीडियो पर कमेंट करते हुए फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वालीं शिल्पा शेट्टी ने भी कमेंट किया। उन्होंने लिखा, ‘यू आर अमेजिंग और लोगों के लिए प्रेरणा भी। आपको किसी की नजर ना लगे।’ वहीं, कुछ यूजर तो अनिल के मशहूर डॉयलाग झक्कास से इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं तो कुनाल नाम के एक यूजर ने लिखा कि जब तक सूरज चांद रहेगा मजनू भाई जवान रहेगा। बता दें कि अपनी शानदार फिटनेस को लेकर अनिल हमेशा चर्चा में रहते हैं और उनके बारे में कहा जाता है कि वो कभी बुड्ढे नहीं दिखते हैं। यहां तक कि खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार भी उनकी फिटनेस के बहुत कायल हैं।