इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार 10 दिसंबर 2024 को तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को मैदान पर एक और अपराध के लिए फटकार लगाई। 28 साल के इस तेज गेंदबाज को पिछले रविवार को सेंट किट्स एंड नेविस में बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज के पहले वनडे के दौरान उनके कार्यों के लिए फटकार लगाई गई।
अंपायर ग्रेगरी ब्रैथवेट को गाली दी
अल्जारी जोसेफ को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 का उल्लंघन करते पाया गया। यह ‘श्रव्य अश्लीलता के इस्तेमाल’ से संबंधित है। ICC के बयान के अनुसार, उल्लंघन की घटना खेल शुरू होने से पहले हुई जब जोसेफ ने फोर्थ अंपायर ग्रेगरी ब्रैथवेट को गाली दी।
ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने कहा, ‘अल्जारी जोसेफ ने चौथे (फोर्थ) अंपायर के साथ बहस के दौरान आपत्तिजनक और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। अंपायर ने अल्जारी जोसेफ को स्पाइक्स पहनकर पिच पर कदम रखने से बचने के लिए कहा था। इसी वजह से अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया गया।’
एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया
अल्जारी जोसेफ को एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया। अल्जारी जोसेफ पर यह आरोप मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना और लेस्ली रीफर, थर्ड अंपायर आसिफ याकूब और फोर्थ अंपायर ग्रेगरी ब्रैथवेट ने लगाया था। अल्जारी जोसेफ का 24 महीने के भीतर यह दूसरा अपराध था।
अल्जारी जोसेफ ने करीब एक महीने पहले ही मैदान पर अपने देश की वनडे टीम के कप्तान शाई होप के साथ तीखी बहस की थी। इस कारण उन्हें क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) की ओर से 2 मैच के लिए निलंबित कर दिया गया था। वह घटना वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज के दौरान हुई थी।
मैदान पर ही कप्तान शाई होप से भिड़ गए थे अल्जारी जोसेफ
अल्जारी जोसेफ वेस्टइंडीज की घरेलू वनडे सीरीज के दौरान शाई होप के साथ भिड़ गए थे। अल्जारी जोसेफ का यह झगड़ा तब हुआ था जब पारी के चौथे ओवर में इंग्लिश बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स के खिलाफ उन्हें दी गई फील्ड सेटिंग से वह नाखुश थे। उन्होंने जल्द ही एक मेडन-विकेट ओवर पूरा किया और फिर मैदान से बाहर ड्रेसिंग रूम में चले गए।
इस वजह से वेस्टइंडीज के पास एक ओवर के लिए मैदान पर केवल 10 खिलाड़ी रह गए। इसके बाद अल्जारी जोसेफ ड्रेसिंग रूम से डगआउट में आए और अगले ओवर की समाप्ति के बाद मैदान पर फिर से शामिल हुए। उन्होंने दो विकेट लेकर अपने 10 ओवर का कोटा पूरा किया था। पूरी खबर यहां पढ़ें