Imran Khan’s Message To Pakistan Crcket Team: आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप 1992 के विजेता कप्तान इमरान खान (Imran Khan) ने अपने देश की क्रिकेट टीम के गेंदबाजी तेज आक्रमण की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि रविवार 13 नवंबर 2022 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में शाहीन शाह अफरीदी की चोट एक टर्निंग पॉइंट था।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री (Pakistan Former Prime Minister) इमरान खान ने यह भी स्वीकारा की इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की हार अल्लाह की मर्जी थी। इमरान खान ने डॉन न्यूज के यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मुझे इस चीज का इल्म (पता होना) है कि मेरी कौम एक सदमे से गुजर रही है, क्योंकि हम सब उम्मीद लगाकर बैठे थे कि इंशाल्लाह इस बार हम यह वर्ल्ड कप जीतेंगे। तो मैं 2-3 चीजें अपनी पूरी बात करने से पहले अपनी कौम से कहना चाहता हूं।’
इमरान खान (Imran Khan) ने कहा, ‘सबसे पहले हार-जीत होती है। जो मैं अपनी टीम को कहता था कि आखिरी गेंद तक लड़ो, पूरी कोशिश करो। लेकिन जब एक नतीजा आ जाता है और इंसान ने पूरी कोशिश की होती है, तो फिर इंसान कहता है कि जी यह अल्लाह की मर्जी है। मेरी हमेशा ऐसी ही सोच थी।’
इमरान खान ने कहा, ‘टीम ने बड़ी जान (मेहनत की) मारी और खास तौर पर जिस तरह वे आखिरी गेंद तक कोशिश करते रहे… लेकिन जो इंसान के हाथ में नहीं है। वह शाहीन अफरीदी (Saheen Shah Afridi) को इंजरी हो गई। तो इसका तो कोई कुछ नहीं कर सकता था। बदकिस्मती से उस टाइम पर हुई, जब बहुत अहम मौका था और फर्क पड़ सकता था।’
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम ने कहा, ‘मैं यह नहीं कहता कि जीत सकते थे, लेकिन वह उस टाइम पर हुई जब गेम चेंज हो सकता था। खैर हम सारी कौम मुबारक दें पाकिस्तान टीम को। जिस तरह से वह फाइनल में पहुंची।’
इमरान खान ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘मैं खासतौर पर आज कहना चाहता हूं कि जो हमारा तेज गेंदबाजी आक्रमण है… आज मैं यह कह सकता हूं कि मैंने बड़ी देर के बाद दुनिया में ऐसी बेहतरीन फास्ट बॉलिंग अटैक देखी।’