इंग्‍लैंड के कप्तान एलिस्‍टेयर कुक ने टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड बना दिया है। कुक ने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट के चौथे दिन यह उपलब्धि हासिल की। कुक ने मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। टेस्‍ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले कुक दुनिया के 12वें और इंग्‍लैंड के पहले बल्‍लेबाज हैं। श्रीलंका के खिलाफ डरहम टेस्‍ट की दूसरी पारी में कुक को इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए 5 रन की जरूरत थी। उन्‍होंने नुवान प्रदीप की गेंद पर चौका मार यह कीर्तिमान बनाया।

कुक ने भले ही सचिन तेंदुलकर के सबसे कम उम्र में 10 हजार टेस्‍ट रन बनाने का कारनामा अपने नाम कर लिया लेकिन पारियों के मामले में वे पीछे हैं। सबसे कम पारियां खेलकर 10 हजार टेस्‍ट रन का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और कुमार संगकारा के नाम हैं। तीनों ने 195 पारियों में 10 हजार टेस्‍ट रन बनाए थे।

सबसे कम उम्र में 10 हजार रन बनाने वाले बल्‍लेबाज:
खिलाड़ी – उम्र
एलिस्‍टेयर कुक 31 साल 5 महीने 5 दिन
सचिन तेंदुलकर 32 साल 10 महीने 20 दिन
जैक्‍स कालिस 33 साल 4 महीने 11 दिन
रिकी पोटिंग 33 साल 5 महीने 11 दिन
माहेला जयवर्द्धने 34 साल 6 महीने 29 दिन