भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इंग्लैंड दौरे के लिए शनिवार को टेस्ट टीम की घोषणा की। इस टीम में घरेलू स्तर पर साथ ही आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन को भी चुना गया। साई पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए गए हैं और माना जा रहा है कि तकनीकी रूप में बेहद मजबूत ये बल्लेबाज इंग्लैंड में काफी सफल हो सकता है।

साई को आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर नहीं मिला टेस्ट टीम में मौका

साई सुदर्शन का भारतीय टेस्ट टीम में चयन कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि वो दुनिया के कुछ प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाजों में से एक हैं और वो लगातार टी20 हो या फिर 50 ओवर या रेड-बॉल क्रिकेट हर प्रारूप में अच्छा खेल दिखा रहे हैं। साई को भारत के लिए टी20 प्रारूप में खेलने का मौका मिल चुका है और वो 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के जरिए क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

साई सुदर्शन के बारे में बात करते हुए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने साफ किया कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में किए गए शानदार प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम में नहीं चुना गया है। अगरकर ने तमिलनाडु के इस युवा खिलाड़ी को शानदार रेड-बॉल क्रिकेटर बताया और कहा कि पिछले कुछ साल से उनकी नजर साई पर थी और जब टेस्ट टीम में जगह खाली हुई उसके बाद उन्होंने साई को टीम में शामिल करने का फैसला किया।

अगरकर ने कहा कि पिछले साल जब इंग्लैंड लायंस टीम भारत आई थी तब साई ने रन बनाए थे। इसलिए ऐसा नहीं है कि उन्होंने रेड-बॉल क्रिकेट में रन नहीं बनाए हैं। हमने उन्हें आईपीएल की वजह से नहीं चुना है बल्कि लाल गेंद के क्रिकेट में भी वो शानदार खिलाड़ी हैं और उन्होंने सही टेंपरामेंट दिखाया है। ऐसा लगता है कि उनके पास शीर्ष स्टर पर सफल होने के लिए जिस तरह का गेम होना चाहिए वो है।