Ajinkya Rahane: रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में हैदराबाद के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पिछेल कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। रहाणे (Ajinkya Rahane) ने दोहरा शतक जड़ने के बाद कहा कि भारत में पिचों के कारण ही औसत गिरा। ऐसी पिचों के कारण सिर्फ मेरा ही नहीं बल्कि विराट कोहली (Virat Kohli) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) का औसत गिरा। पिछले 3 सालों में हमलोंग लगातार भारत में ही टेस्ट खेलें है। जिसका असर बल्लेबाजी औसत पर पड़ा है।

Ajinkya Rahane का पिछले तीन साल में गिरा औसत

अजिंक्य रहाणे ने द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि हम पिछले तीन साल से भारत में खेल रहे है। अगर आप तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं तो यहां के ऐसी विकेटों के कारण औसत नीचे आ जाता है। पिछले कुछ सालों में विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और मेरा औसत गिरा है।

तीन सालों में 17 टेस्ट भारत में खेलें Ajinkya Rahane

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि बहुत गलतियाँ की है। कभी-कभी विकेट ऐसी होती है कि खेलना कठिन हो जाता है। यह कोई बहाना नहीं है बल्कि सभी ने देखा है कि भारत में हमारे पास किस तरह का विकेट है। 34 साल के रहाणे ने भारत के लिए 82 टेस्ट खेले हैं जिनमें से 17 पिछले तीन साल में खेले गए हैं। 2020-21 सीजन में 14 पारियों (8 टेस्ट) में उनका औसत 29.23 था। जबकि 2021 में 9 पारियों (5 टेस्ट) में और गिरकर 19 का हो गया। 2021-22 सीजन में आठ पारियों (4 टेस्ट) में उनका औसत 21.87 का रहा। उनका इकलौता शतक 2021 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे में लगा जबकि दो अर्धशतक पिछले तीन साल में आए।

अजिंक्य रहाणे का करियर

अजिंक्य रहाणे ने अबतर 82 टेस्ट मैचों में 12 शतक के साथ 4931 रन बनाए। जिसमें 12 शतक शामिल हैं। वहीं 90 वनडे मुकाबले में 2962 रन बनाए हैं इस दौरान उन्होंने 3 शतक जड़े। 20 टी20 मैचों में एक अर्धशतक के सहारे 375 रन बनाए।