क्रिकेट फैंस मैदान पर या फिर टीवी पर मैच खेलते हुए क्रिकेटर्स को देखते रहते हैं और उनके खेल के बारे में तो सबको पता होता है, लेकिन खिलाड़ियों की जाति जिंदगी से जुड़ी हुई कई सारी बातें फैंस को पता नहीं होती। कई बार क्रिकेटर इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसी बातें साझा करते हैं जो काफी मजेदार होते हैं।

टीम इंडिया के एक ऐसे ही खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने काफी दिनों पहले अपनी शादी से जुड़े किस्से टेलीविजन पर फैंस के साथ शेयर किया था। रहाणे का कहना था कि उन्होंने अपनी शादी में जो कुछ किया था वो उनकी सबसे बड़ी गलती थी और वो उसे अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल भी मानते हैं।

शादी के लिए जींस-टीशर्ट पहनकर पहुंचे थे रहाणे

रहाणे ने बताया था कि अपनी शादी के दिन उन्होंने जो गलती की थी उसकी वजह से उनकी पत्नी राधिका धोपवकर और उनके ससुराल वाले काफी गुस्से में नजर आए थे। रहाणे ने बताया था कि वो ब्लू जींस और पीले रंग की टी शर्ट पहनकर शादी करने पहुंच गए थे। इसके बाद जब लड़की वालों की नजर उन पर पड़ी तो उन्हें अलग ही नजर से देखने लगे थे। उनकी होने वाली पत्नी राधिका ने भी उन्हें गुस्से में देखा और सबका चेहरा देखने के लायक था।

रहाणे ने बताया था कि उनसे पास शादी की शॉपिंग के लिए वक्त नहीं था और उन्हें लगा कि शादी के कपड़े उन्हें लड़की वालों की तरफ से मिलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इसके बाद मैं जींस और टी शर्ट पहनकर ही शादी करने चला गया। मैं तो एक सीधे-साधे स्पोर्ट्स मैन की तरह शादी करने चला गया और मुझे कुछ गलत नहीं लगा, लेकिन लोगों के रिएक्शन देखकर समझ में आया कि मैंने बड़ी गलती कर दी थी।

रहाणे ने राधिका को 7 साल तक किया था डेट

रहाणे की पत्नी राधिका उनकी बहन की दोस्त थीं और उनकी क्रिकेट में कोई दिलचस्पी भी नहीं थी। रहाणे ही राधिका की सादगी पर फिदा हो गए थे और राधिका ने बताया था कि वो रहाणे के साथ साल 2007 में पहली बार डेट पर गईं थीं। शादी से पहले दोनों ने 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। दोनों एक ही सोसाइटी में रहते थे और दोनों का मिलना-जुलना होता था और उनकी दोस्ती फिर प्यार में बदल गई।