भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के द ओवल मैदान पर 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। इस मैच के लिए भारतीय टेस्ट टीम के ऐलान तो मंगलवार को हुआ था, लेकिन जिस खिलाड़ी के नाम पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो हैं अजिंक्य रहाणे।
34 साल के रहाणे ने टेस्ट टीम में 15 महीनों के बाद वापसी की है और अब उन्होंने अपने चयन पर बेहद इमोशन मैसेज शेयर किया जिसमें उन्होंने अपना दर्ज बयां किया है।
प्रोसेस पर बने रहना बेहद जरूरी
अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट टीम में चयन के बाद अपने संदेश को लिखने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया और लिखा कि एक प्रोफेशनल खिलाड़ी के रूप में मैंने अपने क्रिकेट करियर में यही महसूस किया कि आपकी जर्नी हमेशा आसान नहीं होती है और ऐसे पल आते हैं जब चीजें आपकी योजना का मुताबिक नहीं होती हैं और हम नतीजों से परेशान हो जाते हैं। वैसे मैंने यही सीखा है कि इसके लिए प्रोसेस पर बने रहने की जरूरत है और कोशिश यही होनी चाहिए की किसी भी तरह का नतीजा आपके प्रोसेस को कभी प्रभावित नहीं करे।
खराब नतीजों ने सबसे ज्यादा सीख दी
अजिंक्य रहाणे ने लिखा कि जब मैं अपने क्रिकेट करियर पर नजर डालता हूं तो मुझे अहसास होता है कि कई बार नतीजे मेरे पक्ष में नहीं रहे, लेकिन मैं प्रक्रिया से जुड़ा रहा और उनमें से कुछ ऐसे पल आए जिसमें मुझे सबसे ज्यादा सीखने को मिला। उन खराब पलों ने मुझे एक क्रिकेटर साथ ही एक व्यक्ति के रूप में सबसे ज्यादा विकसित होने में मदद की। मैंने महसूस किया कि जिस समय मैंने परिणाम को अपने दृष्टिकोण पर हावी होने दिया, वह मेरे लिए बेहतरीन क्षण नहीं थे।
अपनी क्षमताओं पर भरोसा करना जरूरी
भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व उप-कप्तान ने ये भी लिखा कि एक खिलाड़ी के तौर पर मैं कई साल तक काफी सुर्खियों में रहा हूं और मुझे पता है कि उम्मीदें भारी हो सकती है। हालांकि मैं दबाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहता और उन बातों पर अपना ध्यान केंद्रित करना सीखा है जिन्हें मैं नियंत्रित कर सकता हूं। मैं यही कहना चाहूंगा कि आगे बढ़ने के लिए प्रक्रिया पर ध्यान दें और अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखें। नतीजे जरूर आएंगे, लेकिन तब तक हम मेहनत करते रहें।
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |