एशिया कप में टीम इंडिया ने काफी खराब प्रदर्शन किया। सुपर-4 में पाकिस्तान और श्रीलंका से हारकर टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पूर्व खिलाड़ियों ने बहुत ज्यादा प्रयोग को हार का कारण बताया। अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप होना है और इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने मीडिया में बयान देने के दौरान सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने कहा है कि कोच और कप्तान दोनों को सार्वजनिक तौर पर अलग-अलग बातें नहीं करनी चाहिए।
जडेजा ने क्रिकबज पर कहा, ” आपको प्रॉसेस जारी रखनी होगी। अगर आप हर नतीजे के बाद टीम में बदलाव करते रहेंगे, तो भ्रम की स्थिति पैदा होगी। यह भारतीय क्रिकेट की काफी पुरानी बात है। इससे बचा जा सकता है। मुझे पता है कि कप्तान और कोच के बीच कॉर्डिनेशन होगा, लेकिन प्रेस के सामने भी इसका होना जरूरी है।”
जडेजा ने आगे कहा, “ऐसा नहीं है कि हम कप्तान नहीं थे या हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की। कभी-कभी आपको प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ बातें कहनी पड़ती हैं क्योंकि वे महत्वपूर्ण होती हैं, लेकिन आपकी टीम जानती है कि आखिर ऐसा क्यों कहा गया। टीम के अंदर बातचीत मजबूत होनी चाहिए और प्रेस के सामने उन चीजों को सही ठहराने की जरूरत नहीं होनी चाहिए।”
नए क्रिकेटरों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है
जडेजा ने आगे कहा कि अलग-अलग संयोजनों को आजमाने के बयानों का नए क्रिकेटरों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस तरह की टिप्पणियां टीम के अंदर चर्चा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, “जीत और हार खेल का हिस्सा हैं, लेकिन टीम संयोजन पर कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। चीजों को आजमाने और इसी तरह की अन्य टिप्पणियों के बारे में बयान नहीं होना चाहिए। आपको यह समझने की आवश्यकता है कि ये खिलाड़ी हैं और उनका परिवार है। वे ऐसी बातें पढ़ते हैं। मीडिया के सामने, कप्तान और कोच दोनों का बयान एक जैसा होना चाहिए। अंदर, आप जितना चाहें बहस कर सकते हैं।”
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज काफी अहम
बता दें कि टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से तीन-तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज मंगलवार 20 सितंबर से शुरू होगी। एशिया कप में हार के बाद दोनों सीरीज टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी की लिहाज से काफी अहम हो जाती हैं। इसका एक कारण जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल भी हैं, जो चोट से वापसी कर रहे हैं।