भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप के लिए अब तीन महीने से भी कम का समय बचा है। क्रिकेट फैंस को 15 अक्टूबर की तारीख का भी बेसब्री से इंतजार है। इस दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच होगा, जिसको लेकर तैयारियां पूरे शहर में हो रही हैं। वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा।

हवाई टिकट में 900 फीसदी की वृद्धि

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले अहमदाबाद में होटल के रेट बढ़ने के बाद अहमदाबाद की फ्लाइट का किराया भी बढ़ गया है। makemytrip की वेबसाइट पर जुलाई अंत और अगस्त के पहले हफ्ते तक अहमदाबाद का टिकट 2500-3000 के बीच मिल रहा है, लेकिन 14 अक्टूबर को वही टिकट 20 हजार या उससे ज्यादा का मिल रहा है। ऐसे में यह वृद्धि 900 फीसदी के करीब की है।

25 हजार तक मिल रही टिकट

भारत-पाकिस्तान मैच से एक दिन पहले अहमदाबाद का हवाई टिकट 10 हजार से शुरू है। 14 अक्टूबर को सबसे सस्ता टिकट इंडिगो एयरलाइंस का है। इस टिकट का प्राइज 9,011 रुपए है। वहीं एयर इंडिया का टिकट 12 से 25 हजार के बीच है। बात करें स्पाइसजेट एयरलाइंस की तो 14 अक्टूबर को टिकट का दाम 20207 रुपए है।

दिल्ली-मुंबई से टिकट हुआ महंगा

EaseMyTrip के सीईओ और सह-संस्थापक निशांत पिट्टी ने बताया है कि अहमदाबाद के हवाई टिकट में अभी तक की सबसे अधिक वृद्धि देखने को मिल रही है। उन्होंने बताया कि यह वृद्धि अभी के मुकाबले 6 गुना तक बढ़ गई है। अहमदाबाद के लिए दिल्ली या फिर मुंबई से हवाई टिकट महंगा ही मिल रहा है। मैच को लेकर उत्साहित लोग अभी से अहमदाबाद जाने का टिकट बुक करा रहे हैं।