टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम को रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया, लेकिन टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक उपलब्धि में टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या का योगदान भी सराहनीय रहा। हार्दिक पांड्या ने इस वर्ल्ड कप में बतौर ऑलराउंडर शानदार प्रदर्शन किया और भारत को चैंपियन बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी।
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने के बाद हार्दिक पांड्या विलेन बन गए थे और वो जहां भी खेलने जाते थे उनकी हूटिंग की जाती थी, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद वो विलेन से हीरो बन गए और 29 जून के बाद अब यानी 15 जुलाई को वो अपने होम टाउन वडोदरा (गुजरात) पहुंचे।
हार्दिक के स्वागत के लिए सड़क पर उतरे लाखों क्रिकेट फैन
हार्दिक पांड्या के बडोदरा पहुंचने के बाद का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो खुली ट्रक पर नजर आ रहे हैं। हार्दिक पांड्या का स्वागत करने के लिए लाखों की संख्या में क्रिकेट फैंस सड़क पर उतर गए और हर जगह तिरंगा ही तिरंगा नजर आ रहा था। सभी क्रिकेट फैन अपने स्टार खिलाड़ी को एक नजर देखने के लिए आतुर नजर आ रहे थे और इस दौरान हार्दिक पांड्या अपना हाथ हिलाकर उनका अभिवादन करते हुए नजर आए। उनके स्वागत के लिए वडोदरा में रोड शो का आयोजन किया गया।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या ने 8 मैचों की 6 पारियों में 48 की औसत के साथ 144 रन बनाए और इसमें एक अर्धशतक भी शामिल था जबकि उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 50 रन रहा। वहीं 8 मैचों की 8 पारियों में 11 विकेट भी चटकाए। उनका बेस्ट प्रदर्शन 20 रन देकर 3 विकेट रहा जो उन्होंने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिया था।