टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा और विराट कोहली को खेलना चाहिए या नहीं इस पर खूब चर्चा हो रही है। इन दोनों खिलाड़ियों को इस मसले पर किसी का साथ मिले या नहीं मिले, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स इन दोनों को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और इरफान पठान पहले ही कह चुके हैं कि दोनों खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलना चाहिए और दोनों ने इसके पीछे का कारण बताया तो इस लिस्ट में अब सौरव गांगुली भी शुमार हो गए जिन्होंने खुलकर इन दोनों प्लेयर्स का समर्थन किया।
रोहित करें कप्तानी और कोहली भी टीम में रहें
सौरव गांगुली ने रेव स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में होना चाहिए। उन्होंने भारतीय टीम के द्वारा साउथ अफ्रीका में किए गए प्रदर्शन की तारीफ भी की। गांगुली ने यह भी कहा कि रोहित शर्मा को इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम का नेतृत्व भी करना चाहिए। आपको बता दें कि भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत दर्ज की थी जबकि टी20 और टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने में सफल रही थी।
सौरव गांगुली ने कहा कि भारत एक महान टीम है और अगर वह एक मैच हार जाचे हैं तो लोग कहने लगते हैं कि टीम बहुत खराब है। उन्होंने साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज में जीत हासिल की जबकि टी20 और टेस्ट सीरीज ड्रॉ रहा तो आपको और क्या चाहिए। गांगुली से पूछा गया कि विराट कोहली ने 14 महीनों से टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है तो क्या उन्हें टीम में होना चाहिए तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विराट कोहली एक शानदार खिाड़ी हैं और उन्हें टीम में होना चाहिए साथ ही रोहित शर्मा को टीम का कप्तान होना चाहिए। गौरतलब है कि भारत को अब अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है जबकि इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।