सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने हाल ही में अमेरिकी पत्रकार ग्राहम बेनसिंगर से बातचीत के दौरान क्रिकेट के साथ उससे इतर विषयों पर भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अपने पारिवारिक जीवन के बारे में भी बताया।
सचिन तेंदुलकर ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी अंजलि ने बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के जन्म के बाद बहुत बड़ा त्याग किया था। अंजलि ने परिवार की देखभाल के लिए डॉक्टर के रूप में अपना करियर छोड़ दिया था। ग्राहम बेनसिंगर ने सचिन से कहा, ‘मैंने आपकी फिल्म देखी। उस फिल्म में आपकी पत्नी कहती हैं कि आपके लिए क्रिकेट पहले नंबर पर है और परिवार दूसरे नंबर पर, क्या यह सही है?’
इस पर सचिन ने हंसते हुए कहा, ‘मैं ईमानदारी से कहना चाहता हूं कि परिवार ही महत्वपूर्ण है। वही सबसे ज्यादा अहम है। क्रिकेट तो मेरे परिवार के कारण ही है और अंजलि (Anjali Tendulkar) फैमिली है, इसलिए बिना किसी संदेह के मेरे लिए वह सबसे पहले हैं।’
करियर में आपकी पत्नी की क्या भूमिका है, के सवाल पर सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘बहुत ज्यादा। मैं जो कुछ भी कहूंगा वह पर्याप्त नहीं होगा। मैं अंजलि से 1990 में मिला था। तब से यह मेरे लिए बहुत अच्छा सफर रहा है।’
सचिन ने कहा, ‘वह (अंजलि) एक गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर हैं। वह शादी के बाद भी अपने प्रोफेशन को जारी रख सकती थीं। वह ऐसा चाहती भी थीं, लेकिन एक मौके पर जब सारा का जन्म हुआ तब उन्होंने अपना करियर छोड़ने का कठिन फैसला लिया।’
सचिन ने बताया, ‘अंजलि ने कहा कि तुम भी ट्रैवल करते रहते हो। ऐसे में मुझे अपने कदम पीछे खींचने होंगे। बच्चों के साथ किसी को तो रहना होगा। तब अंजलि ने इस मुद्दे पर बात करने की पहल की थी। उसने कहा कि मैं बच्चों के साथ समय बिताऊंगी।’
तेंदुलकर ने बताया, ‘अंजलि ने मुझसे कहा कि हमारे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है। हमें हमेशा उनके साथ रहना चाहिए, लेकिन तुम भारत के लिए खेलते हो। हमारे पास कोई च्वाइस नहीं होगी, तुम्हें जाना होगा। यहां गेंद मेरे पाले में है। मैं ऐसा करूंगी।’ सचिन ने यह भी कहा, ‘यदि वह उस समय वैसा फैसला नहीं लेती तो चीजें अलग हो सकती थीं।’