अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (Australia Vs South Africa) के बीच पहला टेस्ट क्रिकेट मैच दो दिन के अंदर समाप्त होने के बाद मंगलवार 20 दिसंबर 2022 को गाबा (ब्रिस्बेन) की पिच को औसत से कम रेटिंग दी। ऑस्ट्रेलिया ने वह टेस्ट मैच 6 विकेट से जीता था। दक्षिण अफ्रीका की टीम दो पारियों में 152 और 99 रन ही बना पाई थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे।
‘औसत से नीचे रेटिंग’ (Average Below Rating) मिलने के कारण ब्रिस्बेन (Brisbane) मैदान के खाते में आईसीसी (ICC) पिच (Pitch) और आउटफील्ड (Outfield) निगरानी प्रक्रिया के तहत एक डिमेरिट अंक (Demerit Point) जुड़ गया है। डिमेरिट अंक पांच साल की अवधि के लिए एक्टिव रहते हैं। यदि किसी मैदान के खाते में 5 डिमेरिट अंक जमा हो जाते हैं तो उसे 12 महीने की अवधि के लिए किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी करने से निलंबित कर दिया जाता है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) मैच रेफरी रिची रिचर्ड्सन ने कहा, ‘कुल मिलाकर इस टेस्ट मैच के लिए गाबा की पिच गेंदबाजों को कुछ अधिक ही मदद पहुंचा रही थी। इसमें अतिरिक्त उछाल थी। इस पिच पर कभी-कभी अत्यधिक सीम मूवमेंट दिखाई दिया।’
रिची रिचर्ड्सन (Richie Richardson) ने कहा, ‘दूसरे दिन कुछ गेंदें नीची रह रही थीं। इस कारण बल्लेबाजों के लिए साझेदारी निभाना मुश्किल हो रहा था। आईसीसी (ICC) के दिशानिर्देशों के अनुसार मुझे यह पिच औसत से कमतर लगी, क्योंकि इसमें बल्ले और गेंद के बीच समान मुकाबला देखने को नहीं मिला।’
आईसीसी मैच रेफरी के एलीट पैनल के सदस्य रिची रिचर्ड्सन (Richie Richardson) की रिपोर्ट क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) को भेज दी गई है। दोनों टीम के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर खेला जाना है।