World Test Championship: इंग्लैंड (England) से 3-0 से हार के बाद पाकिस्तान (Pakistan) का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल खेलने का सपना टूट गया। इसके साथ ही पाकिस्तान (Pakistan) ने घरेलू सीरीज में 68 साल में पहली बार हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड (England) के सीरीज जीतने के बाद भी इंग्लिश टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) में अब सबकी नजर भारत (Team India) पर टिकी हुई है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया जीतती है तब भारत को फायदा होगा। ऐसे समझें पूरा गणित…
ऑस्ट्रेलिया की टीम लगभग फाइनल में (Australia team almost in the final)
इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया 76.92 प्रतिशत के साथ टॉप पर है। अगर ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाकी बचे 2 मैच और भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने में सफल हो जाती है तो जीत प्रतिशत 84.21 हो जाएगा। पैंट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया में टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है।
भारत को साउथ अफ्रीका से खतरा (India is threat to South Africa)
भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर है। भारत 55.77 प्रतिशत जीत पॉइंट्स के साथ दूसरे पर है। भारत को एक टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ और चार टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने हैं। अगर भारतीय टीम अपने सभी मैच जीतने में सफल रहती है तो भारत के कुल पॉइंट्स 68.06 प्रतिशत हो जाएगा, जिससे भारतीय टीम फाइनल में पहुंच सकती है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तीसरे नंबर पर 54.33 प्रतिशत पॉइंट्स पर साउथ अफ्रीका मौजूद है। भारत को सबसे ज्यादा डर साउथ अफ्रीका से है। साउथ अफ्रीका को अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट खेलने हैं। अगर साउथ अफ्रीका सभी टेस्ट मैच जीत जाती है तो 69.77 प्रतिशत पॉइंट्स हो जाएंगे। इस स्थिति में साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। भारत को अपने सारे मैच जीतने के साथ साउथ अफ्रीका की हार के लिए भी दुआ करनी होगी।
श्रीलंका की टीम लगभग वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर (Sri Lanka team almost out of World Test Championship)
श्रीलंका की टीम 53.33 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर है। श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं। अगर दोनों टेस्ट मैच में श्रीलंका की टीम जीत जाती है तो वो 61.11 प्रतिशत पॉवइंट्स तक ही पहुंच पाएंगी। ऐसे में श्रीलंका बिना कोई मैच खेले ही लगभग वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गई है।