Virat Kohli vs Pakistan in T20 World Cup 2022: टीम इंडिया (Team India) पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार को टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में मेलबर्न में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ अपनी नाबाद 82 रन की पारी को याद किया। विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि यह पारी उनके लिए हमेशा खास रहेगी।
बता दें कि केएल राहुल के जल्दी आउट होने के बाद 34 वर्षीय विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी के लिए आए। टीम इंडिया को 160 रन का टारगेट मिला था। विराट कोहली (Virat Kohli) की शानदार पारी के बदौलत रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम (Rohit Sharma led Team) को आखिरी गेंद पर जीत मिली थी। विराट कोहली (Virat Kohli) ने नाबाद 82 रन की पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए थे।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर विराट कोहली का ट्वीट (Virat Kohli Tweet on India vs Pakistan match)
विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को ट्विटर पर मेलबर्न में भारत बनाम पाकिस्तान मैच (India vs Pakistan) का फोटो शेयर किया और लिखा, ” 23 अक्टूबर 2022 मेरे दिल में हमेशा खास रहेगा। क्रिकेट मैच में ऐसी ऊर्जा पहले कभी महसूस नहीं हुई। क्या सुहानी शाम थी वो।” रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम बाबर आजम (Babar Azam) की पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ संघर्ष कर रही थी। टीम का स्कोर एक समय 31/4 पर था, लेकिन फिर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कोहली के साथ काफी अहम साझेदारी की। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आखिरी गेंद पर विनिंग शॉट खेला था।
विराट कोहली के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 रहा शानदार (Virat Kohli was highest run scorer in T20 World Cup)
पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ यादगार जीत के साथ मेन इन ब्लू (Men in Blue) ने अपने विश्व कप अभियान की शानदार शुरुआत की और सुपर 12 स्टेज (Super-12) में केवल दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से हार का सामना किया। इसके अलावा नीदरलैंड (Netherlands), बांग्लादेश (Bangladesh) और जिम्बाब्वे ( Zimbabwe) को हराया। सेमीफाइनल में इंग्लैंड (England) ने उसे 10 विकेट से हराया। विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए टूर्नामेंट काफी शानदार रहा था। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।