गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बन चुके हैं और वो श्रीलंका दौरे के साथ अपनी ये जिम्मेदारी संभाल लेंगे। गंभीर इससे पहले आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर थे। अब गंभीर के द्वारा इस पद को छोड़ने के बाद केकेआर फ्रेंचाइजी किसे अपनी टीम का मेंटर नियुक्त करेगा इसका खुलासा कुछ रिपोर्ट्स के माध्यम से हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक केकेआर ने मेंटर पद के लिए राहुल द्रविड़ से संपर्क किया था, लेकिन अब एक और नया नाम सामने आया है।
जैक कैलिस बन सकते हैं केकेआर के मेंटर
टेलीग्राफ के मुताबिक केकेआर फ्रेंचाइजी अब अपनी टीम का मेंटर साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस को बना सकती है। जैक कैलिस पहले भी केकेआर के हेड कोच के पद पर साल 2016 से लेकर साल 2019 तक रह चुके थे। वो इस टीम के लिए बतौर खिलाड़ी साल 2011 से लेकर 2014 तक खेल चुके थे और उनके टीम में रहते हुए केकेआर टीम दो बार आईपीएल चैंपियन भी बनी थी। कैलिस साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के लिए भी बतौर बैटिंग कंसलटेंट काम कर चुके हैं।
कुछ दिनों पहले न्यूज 18 के एक रिपोर्ट के मुताबिक ये बात सामने आई थी कि केकेआर ने मेंटर पद के लिए राहुल द्रविड़ से संपर्क किया था और कहा जा रहा था कि गंभीर हेड कोच बनते हैं तो उसके बाद द्रविड़ केकेआर के मेंटर बनेंगे, लेकिन इस पर तस्वीर कुछ साफ नहीं हो पाई। वहीं दूसरी तरफ कई अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि अभिषेक नायर जो अभी केकेआर के सहायक कोच हैं वो भारतीय टीम के साथ गंभीर के सहायक कोच के रूप में काम कर सकते हैं। इसके अलावा क्रिकबज के रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर चाहते हैं कि केकेआर के फील्डिंग कोच रियान टेन डोएसे भारतीय टीम के फील्डिंग कोच बनें।
2027 के आखिरी तक गंभीर रहेंगे भारत के हेड कोच
गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच 2027 के आखिरी तक बने रहेंगे। इस दौरान भारतीय टीम को 5 आईसीसी इवेंट में हिस्सा लेना है जिसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-2027 शामिल है। इसके अलावा गंभीर के हेड कोच रहते भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025, टी20 वर्ल्ड कप 2026 और वनडे वर्ल्ड कप 2027 में हिस्सा लेगी। गंभीर का बतौर हेड कोच पहला असाइनमेंट श्रीलंका दौरा होगा जिसमें टीम इंडिया को 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं होंगे तो वहीं वनडे टीम की कप्तानी केएल राहुल जबकि टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे।