भारत बनाम इंग्लैंड पांच टेस्ट मैच की सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पहला टेस्ट 20 जून 2025 से लीड्स के हेडिंग्ले में है। भारतीय टेस्ट टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है। इस मैच में भारतीय टीम रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के बिना खेलने उतरी, क्योंकि तीनों ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

ऐसा 5050 दिन बाद हुआ जब भारत की टेस्ट प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन में से कोई भी शामिल नहीं है। इससे पहले अगस्त 2011 में ऐसा हुआ था। खास यह है कि भारत का वह टेस्ट मैच भी इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था। आइए जानते हैं कि उस टेस्ट मैच में भारत और इंग्लैंड की टीमों का कैसा प्रदर्शन रहा था।

द्रविड़ का नाबाद शतक भी नहीं बचा पाया था भारत की हार

वह टेस्ट मैच 18 से 22 अगस्त 2011 के बीच इंग्लैंड में लंदन के ओवल मैदान पर भारत ने टेस्ट मैच खेला था। इंग्लैंड ने उस टेस्ट मैच को एक पारी और 8 विकेट से जीता था। ओपनिंग करने आए राहुल द्रविड़ ने पहली पारी में नाबाद शतक लगाया था, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम 300 रन ही बना पाई थी। उस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड ने इयान बेल के दोहरे शतक और केविन पीटरसन की सेंचुरी की मदद से 153 ओवर में 6 विकेट पर 591 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।

इयान बेल ने दोहरा और केविन पीटरसन ने लगाया था शतक

इयान बेल ने 364 गेंद में 23 चौके और 2 छक्के की मदद से 235 रन बनाए थे, जबकि केविन पीटरसन ने 232 गेंद में 27 चौके की मदद से 175 रन की पारी खेली थी। दोनों को सुरेश रैना ने अपना शिकार बनाया था। भारत की ओर से सुरेश रैना के अलावा इशांत शर्मा ने एक और श्रीसंत ने 3 विकेट लिए थे। पहली पारी में भारत की ओर से राहुल द्रविड़ ने 266 गेंद में नाबाद 146 रन बनाए। उनके अलावा सचिन तेंदुलकर 23 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान एमएस धोनी ने 17, अमित मिश्रा ने 43, गौतम गंभीर ने 10 और आरपी सिंह ने 25 रन बनाए थे।

फॉलोऑन नहीं बचा पाई थी टीम इंडिया

भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 392 रन बनाने थे, लेकिन वह 94 ओवर में 300 रन ही बना पाया। इंग्लैंड के लिए टिम ब्रेसनैन और ग्रीम स्वान ने 3-3 विकेट लिए, जबकि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड ने 2-2 विकेट लिए थे। फॉलोऑन खेलने उतरी भारतीय टीम दूसरी पारी में भी कुछ कमाल नहीं कर पाई और 91 ओवर में 283 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से ग्रीम स्वान ने 106 रन देकर 6 विकेट लिए थे। स्टुअर्ट ब्राड ने 2, जबकि जेम्स एंडरसन और टिम ब्रेसनैन ने 1-1 विकेट लिए थे।

दूसरी पारी में भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर सर्वोच्च स्कोरर रहे थे। उन्होंने 91 रन बनाए थे। अमित मिश्रा ने 84 रन बनाए थे। वीरेंद्र सहवाग ने 33, वीवीएस लक्ष्मण ने 24 और राहुल द्रविड़ ने 13 रन बनाए थे। एक समय भारत का स्कोर 3 विकेट पर 262 रन था, लेकिन उसने आखिरी के 7 विकेट महज 21 रन के भीतर गंवा दिए और पारी तथा 8 रन से मैच गंवा दिया। यदि भारतीय टीम 30-40 ओवर और खेल लेती तो उसकी हार टल सकती थी।