Afghan Premier League 2018: अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज हजरतुल्ला जाजई ने एक ओवर में छह छक्के जड़ दिए। ऐसा करने वाले वह अपने देश के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। रविवार (14 अक्टूबर, 2018) को अफगानिस्तान प्रीमियर लीग (एपीएल) 2018 में बाल्ख लीजेंड्स के खिलाफ काबुल ज्वानन टीम से उन्होंने महज 12 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच में उन्होंने 14 गेंदों में कुल 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि, यह तूफानी पारी उनकी टीम को जीत न दिला सकी और बाल्ख लीजेंड्स 21 रनों से यह मैच जीत गई।

20 वर्षीय जाजई इस कारनामे के बाद विभिन्न फॉर्मेट्स में एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शुमार हो गए हैं। अफगानी बल्लेबाज से पहले इस सूची में वेस्टइंडीज के सर गारफील्ड सोबर्स, भारत के रवि शास्त्री, दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स, भारत के युवराज सिंह, इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स, देश के रविंद्र जडेजा और पाकिस्तान के मिसबाह-उल-हक के नाम शामिल हैं।

याद दिला दें कि 19 सितंबर, 2007 को युवी ने भी टी-20 फॉर्मेट में सिर्फ 12 गेंदों पर सबसे तेज शतक जमाया था। इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में उन्होंने लगातार छह छक्के लगाए थे। ताजा मामले में जाजई ने भी 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वैसे, टी-20 फॉर्मेट में एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले वह युवी के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं। देखें, कैसे छह छक्के लगाकर हजरतुल्ला ने केवल 12 गेंदों पर अर्धशतक जमाया-

युवराज के अलावा कैरेबियाई बल्लेबाज और सिक्स मशीन नाम से मशहूर क्रिस गेल ने भी साल 2015 में बिग बैश लीग में 12 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था। उसी फॉर्मेट में अगली सबसे तेज हाफ सेंचुरी इंग्लैंड मूल के बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कॉथिक ने बनाई थी। उन्होंने 13 गेंदों पर पचासा पूरा किया था। सबसे रोचक बात है कि ओवर में छह छक्के जड़ने से जुड़े ये रिकॉर्ड बनाने वाले सभी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।