एशिया कप से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ जबरदस्त लय में नजर आ रहे थे, लेकिन गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उनकी सारी लय अफगान बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने बिगाड़ दी। गुरबाज ने हारिस के एक ओवर में लगातार 4 चौके जड़ दिए। पिछले वनडे में 5 विकेट लेने वाले हारिस इस मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाए उपर से 7 ओवर में 48 रन भी खर्च कर दिए।

गुरबाज ने बिगाड़ी हारिस की लाइन और लेंथ

दूसरे वनडे में अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शानदार रही। रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जरदान के बीच पहले विकेट के लिए 227 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज विकेट को तरसते हुए नजर आए। पाकिस्तान को पहला विकेट 40वें ओवर में जाकर मिला। इससे पहले गुरबाज ने हारिस की ऐसी पिटाई कि शायद उन्हें विराट कोहली की पारी याद आ गई। गुरबाज ने 36वें ओवर में हारिस रऊफ को लगातार चार चौके जड़ दिए।

इस तरह लगे 4 चौके

हारिस के इस ओवर में कुल 18 रन आए। ओवर की पहली गेंद पर जरदान ने स्ट्राइक गुरबाज को दिया। इसके बाद गुरबाज ने शॉर्ट फाइन की तरफ पहला चौका मारा। दूसरा चौका मिड ऑन और मिड विकेट के बीच में से निकला। तीसरा चौका मिडविकेट की तरफ लगा और ओवर का चौथा और आखिरी चौका बल्ले का किनारा लगकर पीछे की तरफ गया। हारिस दूसरे वनडे में सबसे ज्यादा इकॉनोमी से रन देने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 6.90 की इकॉनोमी से 7 ओवर में 48 रन दे दिए।

अफगानिस्तान ने रखा 301 का लक्ष्य

दूसरे वनडे में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 301 रन का लक्ष्य दिया। पिछले मैच में अफगानिस्तान की टीम 59 रन पर ऑलआउट हो गई थी, लेकिन इस मैच में गलती सुधारते हुए गुरबाज और इब्राहिम ने पहले विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी की। अफगानिस्तान के लिए यह वनडे फॉर्मेट में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। गुरबाज ने इस दौरान 151 रन की पारी खेली तो वहीं इब्राहिम ने 80 रन बनाए।