आईपीएल का 16वां सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा, क्योंकि इस टीम ने पूरे सीजन में खेले 14 मैचों में से सिर्फ 5 में ही जीत दर्ज की और अंक तालिका में 9वें स्थान पर रहकर अपना सफर खत्म किया, लेकिन इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को भरोसा है कि उनकी टीम अगले सीजन में दमदार वापसी करेगी।
ऋषभ पंत ने की थी हौसलाफजाई
अभिषेक ने एक ताजा इंटरव्यू में कहा है कि उनकी टीम अगले सीजन में दमदार तरीके से वापसी करेगी। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा कि मैंने दिल्ली कैपिटल्स में अभी तक के अनुभव में बहुत कुछ सीखा है, सीनियर कोच और सीनियर खिलाड़ियों से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है। यहां तक कि इस सीजन में नहीं खेलने वाले ऋषभ पंत ने भी मेरी हौसलाफजाई की थी। अभिषेक ने बताया कि जब ऋषभ से उनकी पहली मुलाकात हुई थी तो उन्होंने मुझसे कहा था, “बिंदास खेलो, खुल कर खेलो”।
ऋषभ ने अभिषेक को दी थी यह सलाह
अभिषेक पोरेल ने बताया कि जब मैं ऋषभ से पहली बार मिला तो मैंने उनसे काफी बातें पूछी। वह टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं और उन्होंने मुझे अच्छे से ट्रीट करते हुए कहा था कि तुम बिना किसी दबाव के अपना नेचुरल गेम खेलो। अभिषेक ने बताया कि ऋषभ ने उनके साथ अपने पहले आईपीएल मैच का अनुभव भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि एक बॉल के बाद सब ठीक हो जाता है, कोई दबाव नहीं होता। बता दें कि अभिषेक पोरेल के लिए यह सीजन अच्छा तो नहीं रहा था। उन्होंने बस 4 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने सिर्फ 33 रन बनाए थे।
अभिषेक ने धोनी को बताया अपना आइडल
इस इंटरव्यू में अभिषेक पोरेल ने एमएस धोनी के बारे में भी बात की। जब उनसे पूछा गया कि तुम्हारे आइडल कौन हैं तो उन्होंने एमएस धोनी का नाम लिया। अभिषेक ने कहा, “मेरे आइडल माही भाई हैं। मैंने उन्हें बहुत करीब से फॉलो किया है। मैंने एडम गिलक्रिस्ट को भी फॉलो किया है। मैं उनके बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के वीडियो देखता था और उनकी टेक्निक पर काम भी करता था। आईपीएल के दौरान मुझे माही भाई से मिलने का मौका भी मिला और मैंने उस मुलाकात में उनसे काफी टिप्स लिए थे। उन्होंने मुझे विकेटकीपिंग के काफी टिप्स दिए थे।