Harbhajan Singh picks Indian team for Asia Cup 2025: अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति एशिया कप 2025 के लिए 19 अगस्त को भारतीय टीम की घोषणा करेगी। सूर्यकुमार यादव इस अहम टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से फिट दिख रहे हैं और टीम की कमान संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम के ऐलान से पहले टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी पसंदीदा टीम का चयन किया। हैरानी वाली बात ये रही कि भज्जी ने अपनी टीम में संजू सैमसन और तिलक वर्मा को जगह नहीं दी जो इस वक्त भारतीय टी20 टीम के अहम सदस्य हैं।

भज्जी ने श्रेयस को टीम में दी जगह, संजू-तिलक को किया आउट

हरभजन सिंह ने टीओआई से बात करते हुए अपनी टीम में अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को ओपनर के रूप में चुना जबकि श्रेयस अय्यर को भी उन्होंने अपनी टीम में जगह दी। भज्जी ने अपनी टीम में वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और रियान पराग को तीन स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में टीम में जगह दी। उन्होंने रिंकू सिंह का चयन भी अपनी टीम में नहीं किया।

भज्जी ने कहा कि उनकी टीम में यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह होंगे। केएल राहुल एक ऐसा नाम है जो मैंने नहीं लिया। वह भी एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकते हैं क्योंकि मैं किसी अन्य कीपर को नहीं रख रहा हूं। केएल राहुल एक और विकल्प हो सकते हैं और उनमें या ऋषभ पंत में से किसी एक को टीम में होना चाहिए।

आपको बता दें कि केएल राहुल टी20 टीम की योजना में नहीं हैं और 2022 विश्व कप के बाद से ही टी20 टीम से बाहर हैं। वह टेस्ट और वनडे में नियमित रूप से खेलते हैं। ऋषभ पंत के पैर में फ्रैक्चर है और वह कुछ महीनों तक मैदान से बाहर रहेंगे। एशिया कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा। 14 सितंबर को उसका सामना पाकिस्तान से होगा जबकि 19 सितंबर को भारत और ओमान के बीच मुकाबला होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।