भारतीय टी20 टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने हाल ही में खत्म हुए एशिया कप 2025 में भारत के लिए दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 7 मैचों में 44.86 की औसत और 200 की स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए और इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी रहे। अब अभिषेक को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है और वो वहां सफल होंगे या नहीं इसके बारे में साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने बताया।
अभिषेक को रास आएगी ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन
अभिषेक शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले जाने वाले 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं। ऑस्ट्रेलिया की टफ कंडीशन में उनकी बैटिंग की कड़ी परीक्षा होगी जहां उन पर टीम के लिए रन बनाने के साथ-साथ टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की भी जिम्मेदारी होगी। अभिषेक ऑस्ट्रेलिया की कठिन कंडीशन में क्या सफल हो पाएंगे इसके बारे में बात करते हुए एबी ने कहा कि वो वहीं की परिस्थितियों का पूरा लुत्फ उठाएंगे।
एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि अभिषेक शर्मा शानदार फॉर्म में हैं और कुछ लोग कह रहे हैं कि वो टी20 प्रारूप में इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग बल्लेबाज हैं। वैसे ये देखना दिलचस्प होगा कि वो ऑस्ट्रेलिया में क्या कर पाते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें वहां की परिस्थितियों में मजा आएगा क्योंकि वहां काफी उछाल है। वो ऑफ-साइड पर अपने हाथ को खेलकर खेलते हैं साथ ही पॉइंट से थर्ड मैन बाउंड्री तक कवर करना और वहां छक्के लगाना उन्हें पसंद है। वो लेग साइड में भी क्लीयरेंस या ओपनिंग दे सकते हैं। वो एक शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं देखने लायक शानदार बल्लेबाज हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी जहां इस टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज और फिर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इन दोनों सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। इस सीरीज से पहले शुभमन गिल को भारतीय वनडे टीम का नया कप्तान भी बनाया गया है।